Cricket Rules: मिडिल स्टंप जमीन से उखड़ा, बेल्स नहीं हिली, बल्लेबाज नॉट आउट... आपको नियम पता है?
Advertisement
trendingNow12007088

Cricket Rules: मिडिल स्टंप जमीन से उखड़ा, बेल्स नहीं हिली, बल्लेबाज नॉट आउट... आपको नियम पता है?

ऑस्ट्रेलिया ग्रेड क्रिकेट में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जब स्टंप उखड़ कर बाहर तो निकला लेकिन जमीन में गड़ा रहा, बेल्स नहीं गिरीं. अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. अब इस अजीब से मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. 

मिडिल स्टंप उखड़कर जमा रहा

Bizarre instance in Cricket: क्रिकेट में अक्सर विचित्र से मामले देखने को मिलते हैं. फिर उन पर बहस होती है, नियमों तक का हवाला दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया ग्रेड क्रिकेट में देखने को मिला, जब स्टंप उखड़ कर बाहर तो निकला लेकिन जमीन में गड़ा रहा, बेल्स नहीं गिरीं. अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. अब इस अजीब से मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. 

मिडिल स्टंप निकला लेकिन NOT OUT 

विश्व क्रिकेट में अजीब सी घटना देखी गई, जिससे जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर क्रिकेट के नियमों को लेकर बहस छिड़ गई. ये सब ऑस्ट्रेलिया में एक स्थानीय एसीटी प्रीमियर क्रिकेट थर्ड ग्रेड प्रतियोगिता(ACT Premier) में हुआ, जहां मिडिल स्टंप को गेंदबाज ने पीछे की ओर गिरा दिया लेकिन बेल्स वहीं रहीं.

ये कैसे हो गया?

हैरान कर देने वाली ये घटना रविवार को गिन्निंदर्रा क्रिकेट क्लब और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब के बीच एक मैच की थी. क्रिकेट एसीटी के सोशल मीडिया पेज ने बाद में फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जो चीजें रोज नहीं देख पाते हैं… हमें, क्रिकेट फैंस के लिए गिन्निंदर्रा-वेस्ट गेम के इस वाकये को समझाएं- ये कैसे संभव हुआ? फिजिक्स? च्यूइंग गम? बारिश में फूली हुई लकड़ी?'

क्या कहता है नियम?

क्रिकेट नियमों के संरक्षक मैरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के कानून 29 के अनुसार, 'विकेट तब माना जाता है जब स्टंप के ऊपर से कम से कम एक बेल पूरी तरह से हट जाए या एक या उससे अधिक स्टंप जमीन से हटकर बाहर गिर जाए.' इसी नियम के कारण बल्लेबाज नॉट आउट रहा. दरअसल, स्टंप निकला लेकिन जमीन में फंसा रहा. एक भी बेल्स हिली तक नहीं.

ये था पूरा मामला

कैनबरा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गिन्निंदरा के गेंदबाज एंडी रेनॉल्ड्स टाइगर्स के ओपनर मैथ्यू बोसस्टो को क्लीन बोल्ड करना चाहते थे. उन्होंने गेंद को मिडिल स्टंप के ऊपर से टकराते हुए देखने के बाद पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. बोसुस्टो ने डग आउट की ओर चलना शुरू कर दिया, इससे पहले कि उन्हें पता चलता कि बेल्स अब भी अपनी जगह पर हैं. इतना ही नहीं, वह भी ये देखकर हैरान हो गए कि ऑफ और लेग स्टंप अब भी खड़े हैं. दोनों मैदानी अंपायरों के बीच लंबी बातचीत के बाद खेल के नियमों के कारण बोसस्टो को नॉट आउट घोषित कर दिया गया. दरअसल, इस मामले में ना तो बेल उखड़ी और ना ही मिडिल स्टंप जमीन से उखड़ा. यदि बेल्स टिके रहने के बावजूद ऐसा होता, तो बल्लेबाज को आउट घोषित कर दिया जाता.

Trending news