ICC पर भड़के सुनील गावस्कर, जॉइंट वर्ल्ड चैम्पियन के आईडिए को बताया बकवास
Advertisement
trendingNow1925852

ICC पर भड़के सुनील गावस्कर, जॉइंट वर्ल्ड चैम्पियन के आईडिए को बताया बकवास

गावस्कर इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच के असफल आयोजन से खुश नहीं हैं. इस मैच के पूरे दो दिन बारिश के कारण धुल गए और यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है.

Sunil Gavaskar

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच के  असफल आयोजन से खुश नहीं हैं. इस मैच के पूरे दो दिन बारिश के कारण धुल गए और यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. फाइनल मैच ड्रॉ होने पर भारत और न्यूजीलैंड को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा. 

  1. ICC पर भड़के गावस्कर
  2. जॉइंट वर्ल्ड चैम्पियन के आईडिए को बताया बकवास
  3. न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

ICC पर भड़के गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा, 'जॉइंट विनर का आईडिया बिल्कुल सही नहीं है, ऐसे में ICC क्रिकेट कमेटी को इस पर फैसला लेना चाहिए. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाली इंग्लैंड टीम को विजेता चुना गया था, तो इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) में कोई फॉर्मूला होना चाहिए था.'

गावस्कर ने जॉइंट वर्ल्ड चैम्पियन के आईडिए को बताया बकवास

सुनील गावस्कर ने कहा, 'फुटबॉल में विजेता तय करने के लिए पेनल्टी शूट आउट होता है या कोई और तरीका होता है. टेनिस में पांच सेट होते हैं और एक टाई-ब्रेकर होता है. WTC फाइनल के ड्रॉ होने की स्थिति में भी विजेता चुनने का एक फॉर्मूला होना चाहिए.'

फिर से शुरू हो मैच 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, 'मैच को फिर से शुरू करना चाहिए. मैच का नतीजा आना चाहिए और यह फाइनल है, इसलिए इसे फिर से शुरू करना चाहिए. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल बारिश के कारण ड्रॉ होता है, तो इसे फिर से शुरू करना चाहिए.'

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

बता दें कि डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है. भारत की पहली पारी 217 रन पर ऑलआउट हुई.

Trending news