Rishabh Pant: 'अगर वो एक पैर पर भी...', वर्ल्ड कप में पंत को मौका देने पर बोले गावस्कर
Advertisement
trendingNow12054924

Rishabh Pant: 'अगर वो एक पैर पर भी...', वर्ल्ड कप में पंत को मौका देने पर बोले गावस्कर

T20 World Cup: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी बात कह दी है. टी20 वर्ल्ड कप इसी साल 1 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है.

Rishabh Pant: 'अगर वो एक पैर पर भी...', वर्ल्ड कप में पंत को मौका देने पर बोले गावस्कर

Sunil Gavaskar Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर शेड्यूल का ऐलान ICC ने कर दिया. इस ICC टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में यह टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का क्या स्क्वॉड रहने वाला है इस पर सभी की नजरें हैं. दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पंत के टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में खेलने पर यह प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर का मानना है कि अगर ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होना चाहिए.

'पंत को टीम में होना चाहिए'

सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने पंत के वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में खेलने को लेकर कहा, 'राहुल को मैं विकेटकीपर के तौर पर भी देखता हूं, लेकिन उससे पहले एक बात कहूंगा. अगर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) एक पैर पर भी फिट हैं तो उन्हें टीम में आना चाहिए, क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम-चेंजर हैं. अगर मैं सिलेक्टर हूं तो उनका नाम पहले रखूंगा. हालांकि, अगर ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं हैं और केएल राहुल(KL Rahul) विकेट रहेंगे, तो यह अच्छा होगा. फिर आपके पास उसे ओपनर बल्लेबाज के रूप में खिलाने या मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 या नंबर 6 पर फिनिशर के रूप में शामिल करने का ऑप्शन है.'

जितेश शर्मा को लेकर कही ये बात 

गावस्कर ने जितेश शर्मा को एक अच्छा विकल्प बताया. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के बीच अच्छा कॉम्पटीशन है. तीनों खिलाड़ी(राहुल, जितेश और पंत) अच्छे हैं. हमने जितेश शर्मा को देखा है. वह एक प्रभावशाली स्ट्राइकर और फिनिशर हैं. टी20 क्रिकेट में विकेटकीपर आमतौर पर पीछे रहते हैं और शायद ही कभी स्टंप के करीब होते हैं. तो भले ही आपके पास विकेटकीपिंग का उतना हुनर न हो, लेकिन बल्लेबाजी और फॉर्म हो तो भी आप टीम में आ सकते हैं.'

रिकवरी कर रहे हैं पंत

बता दें कि ऋषभ पंत 2022 दिसंबर में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से रिकवर कर रहे हैं. आए दिन वह अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट भी देते रहते हैं. आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पंत दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की ऑक्शन टेबल पर भी नजर आए थे. उनके मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद है. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का हिस्सा होते हैं या नहीं. फैंस उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Trending news