Yashasvi Jaiswal: तो गावस्कर की फटकार यशस्वी के आई काम? अंग्रेजों की कर दी हालत खस्ता, अब खुला राज
Advertisement
trendingNow12156246

Yashasvi Jaiswal: तो गावस्कर की फटकार यशस्वी के आई काम? अंग्रेजों की कर दी हालत खस्ता, अब खुला राज

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर जमकर तारीफ बटोरी हैं. अब पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने बताया है कि उन्होंने यशस्वी को फटकार लगाई थी.

Yashasvi Jaiswal: तो गावस्कर की फटकार यशस्वी के आई काम? अंग्रेजों की कर दी हालत खस्ता, अब खुला राज

Gavaskar Stetement on Yashasvi: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में दो डबल सेंचुरी जड़ते हुए 712 रन ठोक दिए. इसके साथ ही वह सुनील गावस्कर के बाद भारत के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिनके नाम एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन हैं. अब सुनील गावस्कर ने एक खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने यशस्वी जायसवाल को उनकी बल्लेबाजी को लेकर फटकार लगाई थी.

गावस्कर ने लगाई थी फटकार

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलासा किया है कि उन्होंने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के टेस्ट दौरे के दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को "हल्की फटकार" लगाई थी. त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शतक बनाने के बाद दूसरे गेम में जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए थे. वह दूसरी स्लिप में कैच आउट हुए. इसी को लेकर गावस्कर ने यशस्वी को फटकार लगाई. एक इंटरव्यू के दौरान गावस्कर ने कहा, 'त्रिनिदाद (पिछला टेस्ट) में 50 प्लस के अच्छे स्कोर के बाद अपना विकेट गंवाने के लिए मैंने साउथ अफ्रीका में पहले टेस्ट के पहले दिन होटल के एलिवेटर में उसे हल्की-सी डांट लगाई थी और कहा था कि कभी भी गेंदबाजों पर एहसान मत करना.'

बल्लेबाजी को लेकर बोले गावस्कर

गावस्कर ने यशस्वी की इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर कहा, 'यशस्वी को इतने सारे रन बनाते हुए और जिस तरह से उसने आक्रमण पर दबदबा बनाया, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा.' उन्होंने आगे कहा, 'शुक्र है कि उन्होंने मेरी बात सुनी और इस सीरीज में उन्हें दो बड़े दोहरे शतक जमाए. उसने तीन और अर्धशतक जमाए और जो मैंने उसे वहां बताया था वह भूल गया. लेकिन अरे, जब कोई 20 साल का हो तो कौन किसी की सुनता है. मैंने भी नहीं किया. उम्मीद है कि वह बड़ी चीजों को आगे बढ़ाएंगे और यह कभी नहीं भूलेंगे कि वह जो कुछ भी हैं वह भारतीय क्रिकेट की वजह से हैं.'

अपना डेब्यू आया याद

1971 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में 700+ रन बनाने को याद करते हुए गावस्कर ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी किसी सीरीज में रन बनाता है तो वह बहुत अच्छा या बहुत भाग्यशाली होता है. मेरे मामले में यह अलग था क्योंकि गैरी सोबर्स ने मुझे मेरे पहले अर्धशतक और फिर मेरे पहले टेस्ट शतक में जीवनदान दिया.' बता दें कि गावस्कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. 

Trending news