IPL 2019: हैदराबाद को खल गई इन दो खिलाड़ियों की कमी, दिल्ली से हारा मैच
Advertisement

IPL 2019: हैदराबाद को खल गई इन दो खिलाड़ियों की कमी, दिल्ली से हारा मैच

हैदराबाद 12 अंकों के दम पर प्लेऑफ में पहुंचा, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के बल्लेबाज अक्षर पटेल का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते हैदराबाद के खिलाड़ी. (फोटो साभार: PTI)

नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की चुनौती से पार नहीं पा सकी. इस हार के बाद अब क्रिकेट पंडितों का मानना है कि हैदराबाद को टॉप ऑर्डर में डेविड र्वानर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की कमी खली है.

वार्नर और बेयरस्टो, दोनों ही वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ चुके हैं. उनके स्थान पर मार्टिन गुप्टिल और रिद्धिमान साहा को हैदराबाद टीम में शामिल किया गया लेकिन वे दोनों वार्नर और बेयरस्टो की कमी को पूरा करने में विफल रहे.

वार्नर और बेयरस्टो ने लीग के 12वें सीजन के 10 मैचों में मिलकर 1145 रन बनाए, जिसमें वार्नर का योगदान 692 रनों का और बेयरस्टो का योगदान 445 रनों का था.

IPL-12 Eliminator: दिल्ली ने खत्म किया हैदराबाद का सफर, अब Qualifier-2 में चेन्नई से भिड़ेगी

हैदराबाद 12 अंकों के दम पर प्लेऑफ में पहुंचा, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

गुप्टिल और साहा दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे. गुप्टिल जहां पिछली तीन पारियों में केवल 81 रन बना सके वहीं, साहा के बल्ले से मात्र 53 रन ही निकल सका.

दिल्ली की हार के बाद खुद कप्तान केन विलियम्सन ने इस बात को माना कि शीर्षक्रम में टीम को दोनों खिलाड़ियों की कमी खली.

विलियम्सन ने कहा, "वार्नर और बेयरस्टो जब यहां थे तो शानदार थे. उन्होंने बल्ले से कमाल की बल्लेबाजी की. पिछले दो-तीन मैचों में हमें उनकी कमी खली, लेकिन इसके बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया."

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news