Road Safety World Series: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) की गिनती दिग्गज फील्डरों में होती है. उनकी उम्र भले ही बढ़ी है लेकिन मैदान पर फील्डिंग में जलवा बरकरार है. सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
India Legends vs Australia Legends: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना फिलहाल संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की लीग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा हैं. वह मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं और ऐसा उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान भी दिखता था. उनकी उम्र भले ही बढ़ी हो लेकिन गेंद को उनकी फील्डिंग पॉजिशन को पार करना आज भी आसान नहीं है.
वायरल हुआ वीडियो
सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वह इसमें बेन डंक का एक शानदार कैच लपकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल-1 मैच के दौरान का है. सुरेश रैना ने अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर यह कैच लपका. रैना के पुराने वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं जिसमें वह इसी अंदाज में कैच लपकते दिख रहे हैं.
पुराने अंदाज में मनाया जश्न
अभिमन्यु मिथुन के पारी के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर सुरेश रैना ने बेन डंक को कैच आउट किया. बेन डंक ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाने की कोशिश की और बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला लेकिन रैना ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. रैना ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को लपकने के बाद ठीक वैसे ही उछाला जैसे वह पुराने दिनों में करते थे.
Shades of Vintage Suresh Raina#SureshRaina @ImRaina @RSWorldSeries pic.twitter.com/D8HDlfcy2h
— Rainahari (@Rainahari8) September 28, 2022
सचिन की कप्तानी में खेल रही इंडिया लीजेंड्स टीम
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान का यह वीडियो है. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पारी के 17 ओवर के खेल के बाद बारिश के चलते इसे रोकना पड़ा. तब तक ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीम ने पांच विकेट खोकर 136 रन बना लिए थे. रिजर्व डे यानी गुरुवार को खेल पूरा होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर