Suryakumar Yadav : 'मुझे फिर से वो जगह...', टेस्ट टीम में कमबैक को लेकर क्या-क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
Advertisement
trendingNow12402575

Suryakumar Yadav : 'मुझे फिर से वो जगह...', टेस्ट टीम में कमबैक को लेकर क्या-क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से तूफान मचाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट टीम में  जगह बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट टीम में कमबैक करना और रेड बॉल क्रिकेट को प्रायॉरिटी बताया.

Suryakumar Yadav : 'मुझे फिर से वो जगह...', टेस्ट टीम में कमबैक को लेकर क्या-क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

Suryakumar Yadav Statement : T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर-1 एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट टीम में कमबैक को लेकर बयान दिया है. इस व्हाइट बॉल क्रिकेट के इस खूंखार बल्लेबाज ने रेड-बॉल क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बताया है. सूर्यकुमार ने केवल एक ही टेस्ट मैच अब तक खेला है. फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और एक पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद से उन्हें टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. हालांकि, उन्हें 2023 में ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने वाली टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था.

कमबैक पर क्या बोले सूर्या?

आईसीसी के हवाले से सूर्यकुमार ने कहा, 'बहुत से लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और मैं भी फिर से वह स्थान हासिल करना चाहता हूं.' इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मैंने टेस्ट मैचों में भारत के लिए डेब्यू किया. उसके बाद मैं चोटिल भी हो गया. बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. वे अभी मौका मिलने के हकदार हैं.'

रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस

33 साल के सूर्यकुमार भारत के घरेलू टूर्नामेंट दुलीप ट्रॉफी में अपनी होम टीम मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे. सूर्यकुमार बुची बाबू टूर्नामेंट का भी हिस्सा होंगे. आगे आने वाले मैचों से पहले सूर्या रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'आगे बढ़ते हुए, अगर मुझे खेलना पड़ा, तो मैं अपने आप खेलूंगा. यह मेरे कंट्रोल में नहीं है. अभी मुझे बस में बुची बाबू टूर्नामेंट खेलना, दुलीप ट्रॉफी खेलना और फिर देखना है कि क्या होता है.'

घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक

सूर्यकुमार ने आगे कहा, 'लेकिन हां, मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं. अभी दस टेस्ट मैच होने हैं और मैं रेड बॉल से खेलने के लिए उत्साहित हूं.' 82 फर्स्ट क्लास मैचों में इस बल्लेबाज ने 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं. टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने जोर देते हुए उन्होंने कहा, 'रेड बॉल से खेलना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है. जब मैं मुंबई के मैदानों में पला-बढ़ा और स्थानीय क्रिकेट खेला, तो मैंने रेड बॉल से खेलना शुरू किया. सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए प्यार वहीं से शुरू हुआ और हमेशा से रहा है.'

Trending news