T20 World Cup : ये तो इंडिया जैसा है... प्रैक्टिस के बाद भारतीय दिग्गज ने AUS की कंडीशंस पर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11386721

T20 World Cup : ये तो इंडिया जैसा है... प्रैक्टिस के बाद भारतीय दिग्गज ने AUS की कंडीशंस पर कह दी बड़ी बात

Indian Team in Australia: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जहां उसका पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है.

Suryakumar Yadav (Twitter)

Suryakumar Yadav, T20 World Cup-2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस में जुटी है. पर्थ में उसका प्रैक्टिस कैंप लगा है और खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि कोई कोर-कसर बाकी ना रह जाए. इस बीच बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम इंडिया के धुरंधर सूर्यकुमार यादव अपनी बात रख रहे हैं. 

23 अक्टूबर को होना है पहला मैच

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. उसका पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है. रोहित की कप्तानी में भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया, फिर दक्षिण अफ्रीका को भी 2-1 से मात दी. इससे उसके हौसले तो बुलंद हैं लेकिन दोनों ही सीरीज भारत की मेजबानी में खेली गईं. ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां और मौसम थोड़े अलग हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस को भारत जैसा बताया है.

क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव के साथ कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस वीडियो में कहा, 'हम यहां आकर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना चाहते थे. मैदान पर जाएं, दौड़ें, अभ्यास करे और पता चले कि आखिर यहां की परिस्थितियां कैसी हैं. प्रैक्टिस सेशन शानदार रहा. हम देखना चाहते थे विकेट पर पेस कैसा है. गेंद किस तरह बाउंस हो रही है. जाहिर तौर से गेंद थोड़ा ऊंचा आती है लेकिन आपको यह भी देखना पड़ेगा कि इस माहौल में खुद को आप किस तरह से ढालते हैं.'

मौसम को बताया भारत जैसा

मुंबई के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम को भारत जैसा बताया. उन्होंने कहा, 'उत्साहित तो हैं लेकिन आपको अपना रूटीन भी बरकरार रखना बहुत जरूरी है. प्रैक्टिस के समय पर मुझे लगता है कि वही जो विकेट पर बाउंस है और जो विकेट का पेस है. लोग बोलते हैं कि यहां पर ग्राउंड थोड़ा बड़े होते हैं, इसलिए अपना गेम प्लान तैयार करना बहुत जरूरी होता है. आप यहां पर कैसे रन बनाओगे, ये सब चीजे बहुत अहमियत रखती हैं. थोड़ा हवा मुझे ठंडी लगी लेकिन ये तो भारत जैसा ही है. दिन में मौसम काफी सुहाना रहता है. कंडीशंस अच्छी हैं. बेहतर करने के लिए हम उत्साहित हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news