टी20 ग्लोबल लीग प्रायोजकों के आभाव में स्थगित
Advertisement

टी20 ग्लोबल लीग प्रायोजकों के आभाव में स्थगित

 इस फैसले को सीएसए और टी20 ग्लोबल लीग बोर्ड की बैठक के बाद फ्रेंचाइजी की सहमति से लिया गया.

सीईओ थबांग मोरो ने कहा, हमारे लिये यह फैसला आसान नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो)

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने लांचिंग के बाद से ही मुश्किलों में घिरी टी20 ग्लोबल लीग को नवंबर 2018 तक स्थगित कर दिया है. यह पता चला है कि इस लीग को शुरू करने के लिये सीएसए को न तो अच्छा प्रसारण सौदा मिला और ना ही आकर्षक शीर्षक प्रायोजक. लीग को टालने की घोषणा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हारुण लोगार्ट के इस्तीफे के बाद किया गया. इस फैसले को सीएसए और टी20 ग्लोबल लीग बोर्ड की बैठक के बाद फ्रेंचाइजी की सहमति से लिया गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO : जब पिच पर इस 'कंगारू' से टकराए बुमराह, अंपायर ने रोका झगड़ा

 

सीएसए के कार्यवाहक सीईओ थबांग मोरो ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह फैसला आसान नहीं था. हमने इस टूर्नामेंट के सभी हितधारकों सहित फ्रेंचाइजी मालिकों के बातचीत के बाद यह तय किया इसे स्थगित करना लीग के हित में है. हम अपनी योजना फिर से बनायेंगे और उम्मीद करते है कि अगले साल यह और अच्छे से होगी.’’

Trending news