पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर पर फिर भड़के हरभजन, इमरान खान को दे दी ये नसीहत
Advertisement
trendingNow11016321

पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर पर फिर भड़के हरभजन, इमरान खान को दे दी ये नसीहत

Harbhajan Singh and Mohammad Amir controversy: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर हरभजन सिंह को निशाना बनाया, जिसके बाद भज्जी ने इस खिलाड़ी को नानी याद दिला दी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड सातवें आसमान पर है. पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

Mohammad Amir and Harbhajan Singh

दुबई: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर भयंकर युद्ध छिड़ गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच इस लड़ाई ने सारी हदें पार कर दीं. बता दें कि ICC टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड सातवें आसमान पर है. पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल याद दिला दी. बता दें कि फिक्सिंग के आरोप में आमिर पर पांच साल का बैन लगा था.

  1. आमिर ने हरभजन के साथ की थी बदतमीजी
  2. हरभजन और आमिर के बीच कैसे हुआ भयंकर युद्ध
  3. लड़ाई ने पार की सारी हदें

आमिर ने हरभजन के साथ की थी बदतमीजी

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर हरभजन सिंह को निशाना बनाया, जिसके बाद भज्जी ने इस खिलाड़ी को नानी याद दिला दी. हरभजन सिंह ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, 'ये मोहम्मद आमिर कौन है? मैं जानता नहीं, ये वही मोहम्मद आमिर है, जो लॉर्ड्स में फिक्सिंग करते हुए पकड़ा गया था. इनकी खुद की विश्वसनीयता क्या है? इसने गिने चुने 10 मैच खेले होंगे अपने देश के लिए. इसने अपने देश को भी धोखा दिया है. वहां पैसे लेकर ये मैच फिक्स कर रहे थे. ऐसे लोग तो इस खेल के लिए धब्बा हैं. इनके मुंह लगना सही बात नहीं है.' हरभजन सिंह ने कहा, 'ये बात मजाक में शुरू हुई. उसने मुझे कुछ ट्वीट किया, मैंने उस पर जवाब दिया. उसके बाद यह बात उस चीज तक पहुंच गई जहां मुझे बताना ही पड़ा कि वो किस किस्म का आदमी है और उसने क्या किया था.'

हरभजन सिंह ने कहा, 'मैं इमरान खान साहब से कहना चाहूंगा कि वहां ऐसे बच्चों के लिए स्कूल खुलवाएं, ताकि ये स्कूल जाएं और वहां सीख सकें कि बड़ों से कैसे बात करते हैं. हमारे यहां तहजीब सिखाई जाती है और हम आज भी वसीम अकरम से या किसी भी बड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी से सिर झुकाकर बात करते हैं. हम सोचते हैं कि ये बड़े खिलाड़ी हैं, इज्जत दो और ये ऐसे बंदे हैं कि जिसको कुछ पता ही नहीं है कि किससे कैसे बात करते हैं.' हरभजन सिंह ने कहा, 'एक फिक्सर आदमी जिसने अपना देश और सबकुछ ही बेच दिया. वो ऐसे कमेंट कर रहा है. मुझे उसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देनी ही नहीं चाहिए थी, क्योंकि कीचड़ में जितना पांव मैं डालूंगा उतने छींटे मेरे उपर ही पड़ेंगे.'

हरभजन और आमिर के बीच कैसे हुआ भयंकर युद्ध

मामले की शुरुआत पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ट्वीट से हुई, जब उन्होंने यूट्यूब पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुराने टेस्ट मैच की वीडियो क्लिप शेयर की थी. इस मैच में शाहिद अफरीदी हरभजन सिंह की लगातार 4 गेंदों पर चार छक्के लगा रहे हैं. आमिर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए तंज कसा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कैसे हो सकता है. फिर क्या था, हरभजन सिंह ने भी मोहम्मद आमिर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल याद दिला दी. बता दें कि फिक्सिंग के आरोप में आमिर पर पांच साल का बैन लगा था.

लड़ाई ने पार की सारी हदें

आमिर के ट्वीट के बाद हरभजन सिंह ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके बाकी साथियों शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया.'

हरभजन सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हरभजन सिंह ने इसके बाद अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एशिया कप के एक मैच में मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगा रहे थे. हरभजन सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'उन्हें इस तरह के लोगों से बात करने में गंदा लगता है. इसके बाद भज्जी ने उस मैच की क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.'

आमिर ने भी पलटवार किया

हरभजन सिंह की बात पर मोहम्मद आमिर ने भी पलटवार किया. मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप बड़े ढीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आप को मुंह की खानी पड़ी है. अब हमें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखो. वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो.'

खुद का घटिया रिकॉर्ड भूल गया पाकिस्तान

पाकिस्तान बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक जीत क्या मिली वह पिछले सभी रिकॉर्ड ही भूल गया. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान अभी तक किसी भी वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा पाया था, चाहे वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का. भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक का करने का मौका था. 1992 के बाद से, भारत और पाकिस्तान 12 बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे, जिसमें से भारत का वनडे में 7-0 और टी-20 में 5-0 का रिकॉर्ड रहा था. ICC टी20 वर्ल्ड में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है.

Trending news