T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
Advertisement
trendingNow11004314

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को एक मजबूत प्लेइंग इलेवन (Playing XI) चुननी होगी, ताकि पहले मुकाबले में फतह हासिल की जा सके.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलना है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में किन खिलाड़ियों को मौका देंगे.

  1. ​आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021
  2. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
  3. 24 अक्टूबर को होगा महामुकाबला

दीपदास ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta) ने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को कौन से खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में मौका दिया जा सकता है, और किसी बाहर रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की कप्तानी के लिए रोहित की दावेदारी हुई कमजोर, ये प्लेयर पलट देगा बाजी!

'रोहित होंगे मेन ओपनर'

दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta) ने कहा, 'मुझे रोहित के साथा केएल राहुल या ईशान किशन से ओपनिंग कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी. विराट कोहली तीसरे नंबर पर होंगे, चौथे पर सूर्यकुमार, 5वें ऋषभ पंत, छठे जडेजा, 7वें हार्दिक, लेकिन उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए, यही मेरा सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हार्दिक बॉलिंग करेंगे या नहीं? फिर भी उम्मीद करता हूं कि वो गेंद फेंकेंगे.'

इन गेंदबाजों पर भरोसा

बॉलिंग च्वाइस को लेकर दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta) ने कहा, 'अभी तक 8वें और 9वें नंबर के लिए बुमराह और शमी हैं, भुवनेश्वर इतने बेहतर नजर नहीं आ रहे. वरुण चक्रवर्ती 10वें नंबर पर. और 11वें पर सीम बॉलिंग के साथ बैटिंग करने वाला खिलाड़ी या फिर स्पिनर, ये पिच पर निर्भर करता है.'

दीपदास गुप्ता के मुताबिक टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल/ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और 11वां खिलाड़ी पिच के मिजाज के मुताबिक होगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की पूरी टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.

 

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.

 

 

Trending news