T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे रोहित के ये 3 घातक खिलाड़ी, भारत को दिलाएंगे फाइनल का टिकट!
Advertisement
trendingNow11430550

T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे रोहित के ये 3 घातक खिलाड़ी, भारत को दिलाएंगे फाइनल का टिकट!

IND vs ENG: सेमीफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. ये महामुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के तीन घातक खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे और भारत को फाइनल का टिकट भी दिला सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर:

T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे रोहित के ये 3 घातक खिलाड़ी, भारत को दिलाएंगे फाइनल का टिकट!

Ind vs Eng T20 World Cup​: पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को गुरुवार 10 नवंबर का इंतजार है, जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. ये महामुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के तीन घातक खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे और भारत को फाइनल का टिकट भी दिला सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर:

1. विराट कोहली 

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अंग्रेज टीम के लिए सबसे बड़ा काल साबित होंगे. विराट कोहली इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 246 रन बना चुके हैं. अभी तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 5 मैचों में 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं और दो मैचों में वह 'मैन ऑफ द मैच' भी रह चुके हैं. 

2. सूर्यकुमार यादव 

भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बल्ले से तबाही मचा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड को सबसे ज्यादा खतरा इसी खिलाड़ी से होगा. सूर्यकुमार यादव को रोकना और उनके खिलाफ फील्ड सेट करना इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ कहीं भी शॉट खेलने का यूनीक टैलेंट रखते हैं. 

3. हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अंग्रेज टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. 

Trending news