T20 World Cup: रोहित शर्मा दूसरे ही मैच में कर देंगे प्लेइंग-XI में बदलाव? हरियाणा के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
Advertisement
trendingNow11412478

T20 World Cup: रोहित शर्मा दूसरे ही मैच में कर देंगे प्लेइंग-XI में बदलाव? हरियाणा के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

IND vs NED, T20 WC: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने अब नीदरलैंड्स की चुनौती होगी. सिडनी में होने वाले इस मैच के लिए रोहित टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में भी बदलाव कर सकते हैं. 

Indian Cricket Team (Instagram)

India vs Netherlands, T20 WC-2022: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया. अब भारत के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती है. मुकाबला आज यानी 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच के लिए कप्तान रोहित प्लेइंग-XI में भी बदलाव कर सकते हैं. यह कदम रोहित किसी तरह के प्रयोग के लिए नहीं बल्कि पिच की जरूरत के लिए उठाएंगे.

हल्के में नहीं लेंगे रोहित

भारतीय टीम ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को हराया तो फैंस का उत्साह और जोश चरम पर था. अब टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम की चुनौती है लेकिन रोहित शर्मा उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे. दरअसल, नीदरलैंड्स ने वनडे वर्ल्ड कप तक में उलटफेर किया है. टी20 फॉर्मेट में भारत और नीदरलैंड्स पहली बार आमने-सामने होंगे. 

प्लेइंग-XI में होगा बदलाव?

कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे ही मैच में प्लेइंग-XI में बदलाव कर सकते हैं. टीम संयोजन को लेकर थोड़ी बहुत माथापच्ची हो सकती है. दरअसल, इसकी वजह पिच का स्पिनरों के अनुकूल होना है. ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. हरियाणा के जींद में जन्मे युजवेंद्र चहल से हालांकि काफी उम्मीदें रहेंगी. अगर वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो अपनी जगह बरकरार भी रख सकते हैं.  

सिडनी की पिच स्पिनरों के लिए मददगार

सिडनी की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच इसी मैदान पर खेला गया था. लेग स्पिनर एडम जम्पा ने उस मैच में एक विकेट लिया. न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सैंटनर ने तीन विकेट झटके. इसी को देखते हुए चहल और अश्विन को मौका देना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. यदि हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाता है तो अक्षर पटेल को तीसरे स्पिनर के रूप में मौका मिल सकता है. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तीन तेज गेंदबाज हो सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news