T20 World Cup: कोहली के हाथों पिटने के बाद इस PAK क्रिकेटर को बनाया गया बलि का बकरा, सुनाई जा रही खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow11410436

T20 World Cup: कोहली के हाथों पिटने के बाद इस PAK क्रिकेटर को बनाया गया बलि का बकरा, सुनाई जा रही खरी-खोटी

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके मेडिकल पैनल को इस बात को लेकर कई सवालों का सामना कर रहा है कि क्या प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. 

T20 World Cup: कोहली के हाथों पिटने के बाद इस PAK क्रिकेटर को बनाया गया बलि का बकरा, सुनाई जा रही खरी-खोटी

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके मेडिकल पैनल को इस बात को लेकर कई सवालों का सामना कर रहा है कि क्या प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस तथा पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब जावेद सभी ने महसूस किया कि शाहीन मेलबर्न में रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे और उनमें अभ्यास की कमी भी नजर आ रही थी.

भारत से मैच हारने के बाद इस PAK क्रिकेटर को बनाया जा रहा बलि का बकरा

वकार यूनिस ने सवाल उठाया, ‘यह वह शाहीन नहीं था, जिसे हम जानते हैं. वह लय हासिल नहीं कर पाया और यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें बहुत जल्दी टीम में चुना गया है और क्या वह अब इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट हैं?’ जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शाहीन के घुटने में चोट लगी थी. वह ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने के बाद रविवार को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उतरे.

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वकार ने कहा कि जब टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में थी तो उन्होंने बाबर आजम, सकलेन मुश्ताक और टीम के डॉक्टर से शाहीन की फिटनेस के बारे में बात की थी. वकार ने कहा, ‘मैंने उनसे उनकी प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने नेट में कितनी भी गेंदबाजी की हो लेकिन टी20 वर्ल्ड कप मैच में खेलना पूरी तरह से अलग स्थिति है.’ वकार यूनिस ने कहा,  ‘मैंने उनसे पूछा कि अगर उनका रिहैबिलिटेशन ठीक चल रहा है तो क्यों न टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार करने के बजाय उन्हें ट्राई सीरीज में आजमाया जाए.’

वह पैनापन नहीं

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है. यह समझ में आता है क्योंकि घुटने की चोट से वापसी करने वाला कोई भी तेज गेंदबाज पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित रहता है. देखते हैं कि वह कितनी जल्दी पूरी मैच फिटनेस हासिल कर लेते हैं.’ 

(Source - PTI)

Trending news