T20 World Cup: टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, अब दोबारा मौका मिलना नामुमकिन!
Advertisement

T20 World Cup: टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, अब दोबारा मौका मिलना नामुमकिन!

Team India: टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में बीते गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया का इसी के साथ ही इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया. 4 दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे जो इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सुपर-फ्लॉप और सबसे बड़े विलेन साबित हुए हैं. 

Team India

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में बीते गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया का इसी के साथ ही इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया. 4 दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे जो इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सुपर-फ्लॉप और सबसे बड़े विलेन साबित हुए हैं. इन 4 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल लिया है. अब इन 4 खिलाड़ियों को भारत की टी20 टीम में दोबारा मौका मिलना नामुमकिन है.

1. भुवनेश्वर कुमार

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए फिसड्डी साबित हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही हासिल कर पाए हैं. पावर-प्ले और डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी बेहद घटिया नजर आई है. भुवनेश्वर कुमार के फ्लॉप शो के कारण ही टीम इंडिया की गेंदबाजी इस टी20 वर्ल्ड कप में एक्सपोज हो गई थी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 2 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 25 रन लुटा दिए. भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल लिया है. इसके बाद साल 2024 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलना नामुमकिन है. दीपक चाहर जैसे युवा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का करियर खत्म कर देंगे. 

2. दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी की गई थी, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर दुविधा में नजर आई है. दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती 4 मैचों में खेलने का मौका दिया गया, जिसमें वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप 2 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया और ऋषभ पंत को मौका दिया गया. दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसकी वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उनका टी20 इंटरनेशनल करियर खत्म माना जा रहा है. 

3. रविचंद्रन अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए हैं. रविचंद्रन अश्विन की ज्यादातर मैचों में जमकर धुनाई भी हुई है. 36 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल लिया है और इसके बाद साल 2024 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलना नामुमकिन है. टीम इंडिया में अश्विन से भी बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं, जैसे युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जो इस दिग्गज स्पिनर का करियर खत्म कर सकते हैं. 

4. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया था, लेकिन वह उम्मीदों के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए. मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर पाए हैं. डेथ ओवरों में मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी बेहद घटिया नजर आई है. मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल लिया है और इसके बाद साल 2024 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलना नामुमकिन है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news