T20 World Cup: विराट कोहली के 'दुश्मनों' को रोहित ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 'कभी भी कोई शक...'
Advertisement
trendingNow11423336

T20 World Cup: विराट कोहली के 'दुश्मनों' को रोहित ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 'कभी भी कोई शक...'

Rohit Sharma Statement On Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में जीत के बाद विराट कोहली के आलोचकों और दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. विराट कोहली के विरोधियों पर निशाना साधते हुए ये बात कही है. 

T20 World Cup: विराट कोहली के 'दुश्मनों' को रोहित ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 'कभी भी कोई शक...'

IND vs BAN: भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा 220 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक ठोके हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. 

कोहली के 'दुश्मनों' को रोहित ने दिया मुहंतोड़ जवाब

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में जीत के बाद विराट कोहली के आलोचकों और दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. विराट कोहली के विरोधियों पर निशाना साधते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'विराट कोहली कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं थे.' 

रोहित ने दिया ये करारा जवाब 

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'विराट कोहली को अपनी लय हासिल करने के लिए कुछ ऐसी ही पारियों की जरूरत थी. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं. इसके अलावा वह इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, वह शानदार हैं. हमें कभी भी विराट कोहली की काबिलियत पर शक नहीं था.'

कोहली बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे

बता दें कि इस साल विराट कोहली बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ने अभी तक इस साल में 18 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 58.75 की बेहतरीन औसत से 705 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 1 शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है, जो उन्होंने इस साल अगस्त-सितंबर में खेले गए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. विराट कोहली का बैटिंग स्ट्राइक रेट भी 141 का रहा है.

Trending news