T20 World Cup: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने दम पर पलटा मैच, नहीं तो लेने के देने पड़ जाते
Advertisement
trendingNow12301396

T20 World Cup: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने दम पर पलटा मैच, नहीं तो लेने के देने पड़ जाते

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने गुरुवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ टॉप पर आ गया है. भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ इस बड़ी जीत के बाद नेट रन रेट +2.350 हो गया है. 

T20 World Cup: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने दम पर पलटा मैच, नहीं तो लेने के देने पड़ जाते

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने गुरुवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ टॉप पर आ गया है. भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ इस बड़ी जीत के बाद नेट रन रेट +2.350 हो गया है. टीम इंडिया को एक खिलाड़ी ने अकेले दम पर मैच जिताया है, नहीं तो लेने के देने पड़ जाते.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर पलटा मैच

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाज जब नाकाम साबित हुए तो सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 28 गेंदों में 53 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव ने
189.29  की स्ट्राइक रेट से रन कूटे.

बेहद खास हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों की बारिश कर गदर मचाते हैं. सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 64 टी20 मैचों में 45.06 की औसत से 2253 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 4 शतक और 19 अर्धशतक जमाए हैं. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है.

भारत ने जीता मैच 

भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (3 विकेट), अर्शदीप सिंह (3 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई जिससे रोहित शर्मा की टीम ने 47 रन की आसान जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Suryakumar Yadav

Social Media Score

Scores
Over All Score 18
Digital Listening Score50
Facebook Score37
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

TAGS

Trending news