IND vs AFG: चहल या कुलदीप को खिलाने के लिए किसे किया जाएगा बाहर? कोच द्रविड़ के बयान से मची सनसनी
Advertisement
trendingNow12299926

IND vs AFG: चहल या कुलदीप को खिलाने के लिए किसे किया जाएगा बाहर? कोच द्रविड़ के बयान से मची सनसनी

T20 World Cup 2024: भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है.

IND vs AFG: चहल या कुलदीप को खिलाने के लिए किसे किया जाएगा बाहर? कोच द्रविड़ के बयान से मची सनसनी

T20 World Cup 2024: भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि बारबाडोस की परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल लग रही हैं.

चहल या कुलदीप को मिलेगा मौका 

भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया था, क्योंकि वहां की ‘ड्रॉप-इन’ पिचों में असमान उछाल था जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली. द्रविड़ ने सुपर आठ मैच से पहले कहा, ‘किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है. न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं. हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है. युजी (युजवेंद्र चहल) या कुलदीप (यादव) का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है.’

भारत के पास 7 बॉलिंग ऑप्शन 

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे.’ राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत अपने बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर लचीला रहेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा.

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हर स्थिति अलग होती है. इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता. मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर (पटेल) को ऊपर भेजा. ऋषभ (पंत) को ऊपर (तीसरे नंबर पर) उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट (क्रिकेट) में हमारे पास यह लचीलापन होगा. टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा लचीलापन देखते हो.’

अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम

राहुल द्रविड़ ने कहा कि सुपर आठ चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है. कुछ अभ्यास सत्र किए. हम तैयार हैं. अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है. उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं. वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके. वे सुपर आठ के हकदार हैं.’

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Yuzvendra Chahal

Social Media Score

Scores
Over All Score 56
Digital Listening Score66
Facebook Score0
Instagram Score66
X Score65
YouTube Score64

TAGS

Trending news