T20 World Cup: गेंद भी नहीं खेली, फिर भी आउट हो गया ये स्‍टार प्‍लेयर; सब रह गए हैरान
Advertisement
trendingNow11017455

T20 World Cup: गेंद भी नहीं खेली, फिर भी आउट हो गया ये स्‍टार प्‍लेयर; सब रह गए हैरान

बंगालादेश (Bangladesh) के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे.

(फोटो-TWITTER)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में वेस्टइंडीज और बंगालादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मुकाबले के दौरान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में कुछ ऐसा हुआ जिसे देकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही.

  1. 13वें ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा
  2. रसेल हुए बदकिस्मती के शिकार
  3. रन आउट का वीडियो वायरल

13वें ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा

वेस्टइंडीज (West Indies) की पारी के दौरान तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को बंगालादेश (Bangladesh) की तरफ से 13वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली. इस ओवर में जमकर ड्रामा देखने को मिला, तीसरी गेंद पर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) रिटायर हर्ट हो गए. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं अहमदाबाद टीम के कप्तान

रसेल हुए बदकिस्मती के शिकार

तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने जब 13वें ओवर की चौथी गेंद फेंकी तो रोस्टन चेज (Roston Chase) ने सामने की तरफ शॉट खेला, गेंद नॉन स्टाइकर इंड पर स्टंप्स से जा तक टकराई, तब तक आंद्रे रसेल (Andre Russell) क्रीज छोड़ चुके थे, इस वजह से अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दे दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रसेल का वीडियो वायरल

वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) अनलकी साबित हुए क्योंकि वो बिना कोई गेंद खेले शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 22 गज की पिच पर हुआ ये सारा ड्रामा कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

वेस्टइंडीज ने मारी बाजी

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए. इसके जवाब में बंगालादेश (Bangladesh) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और कैरेबियन आर्मी ने ये मुकाबला 3 रन से जीत लिया. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को शानदार बल्लेबाजी (40 रन, 22 गेंद) के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.

 

Trending news