पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से है भारत को खतरा? बना डाला एक और बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11001381

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से है भारत को खतरा? बना डाला एक और बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने रविवार को नेशनल T20 कप के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया. 

Babar Azam

नई दिल्ली: बाबर आजम का T20 में लगातार जबरदस्त फॉर्म जारी है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने T20 शतकों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था लेकिन एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम T20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. नेशनल T20 कप में उन्होंने 59 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने 7000 रन बनाकर विराट कोहली और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. 

  1. बाबर आजम के नाम T20 में 6 शतक
  2. 7000 रन बनाने वाली लिस्ट में हैं 30 बल्लेबाज
  3. 187 परियों में किया कमाल

187 परियों में किया कमाल 

बाबर आजम ने 7000 रन बनाने के लिए सबसे कम 187 परियां ली हैं. बाबर ने क्रिस गेल को अब दूसरे नंबर पर धकेल दिया है. गेल ने 7000 रन बनाने के लिए 192 परियां ली थीं. इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 212 परियों में 7000 रन बनाए थे. 

7000 रन बनाने वाली लिस्ट में हैं 30 बल्लेबाज 

बाबर आजम के अलावा 30 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने T20 करियर में 7000 रनों का आंकड़ा छुआ है या पार किया है. इसमें भारत के 4 ऐसे बल्लेबाज हैं जो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना इस लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद शोएब मालिक और मोहम्मद हफीज ही इस उपलब्धि तक पहुंच पाए हैं. 

बाबर आजम के नाम T20 में 6 शतक 

बाबर आजम अपने T20 करियर में 6 शतक लगा चुके हैं जबकि उन्होंने 59 अर्धशतक भी लगाए हैं. बाबर आजम T20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं जबकि विराट कोहली अभी तक कोई भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. बाबर आजम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भी शतक जड़ चुके हैं.

Trending news