Rishabh Pant: भारत के तीन खतरनाक क्रिकेटर ऐसे हैं जो वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह को खा सकते हैं. ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड्स तो बहुत शानदार हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह पिछड़ते रहे हैं.
Trending Photos
Rishabh Pant: भारत के तीन खतरनाक क्रिकेटर ऐसे हैं जो वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह को खा सकते हैं. ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड्स तो बहुत शानदार हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह पिछड़ते रहे हैं. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. लेकिन बात जब वनडे क्रिकेट की आती है तो उसमें ऋषभ पंत ने 33.50 की औसत से सिर्फ 871 रन बनाए हैं. आइए एक नजर डालते हैं, उन 3 खतरनाक क्रिकेटर्स पर जो वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह को खा सकते हैं.
1. ईशान किशन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 27 वनडे मैचों में 42.41 की औसत से 933 रन बनाए हैं. ईशान किशन का वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 210 रन है. 26 साल के ईशान किशन इन दिनों भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनकी नेशनल टीम में वापसी हो सकती है. ईशान किशन ने इस साल BCCI की घरेलू क्रिकेट खेलने की शर्त नहीं मानकर अपना सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था. ईशान किशन की अगर टीम इंडिया में वापसी हुई तो ऋषभ पंत के लिए ऐसे में मुसीबत और भी बढ़ जाएगी.
2. केएल राहुल
केएल राहुल टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 77 वनडे मैचों में 49.16 की औसत से 2851 रन बनाए हैं. केएल राहुल का वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 112 रन है. केएल राहुल ने वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. ऋषभ पंत के वनडे रिकॉर्ड्स केएल राहुल के मुकाबले थोड़े कमजोर हैं. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं.
3. संजू सैमसन
संजू सैमसन भी वनडे फॉर्मेट में ऋषभ पंत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. संजू सैमसन के पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. संजू सैमसन जिस तरह से छक्कों की क्लीन हिटिंग करते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों के पास है. संजू सैमसन ने 16 वनडे मैचों में 510 रन और 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 444 रन बनाए हैं. संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा कातिलाना विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. संजू सैमसन विकेटकीपर, फिनिशर और ओपनर का रोल भी बहुत अच्छी तरह से निभा सकते हैं. संजू सैमसन शुरुआत में क्रीज पर टिककर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, उसके बाद खतरनाक रुप धारण कर विरोधी टीम पर आक्रामण कर देते हैं. संजू सैमसन को भारतीय टीम से अंदर-बाहर होना पड़ता है. संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, तब से लेकर अभी तक उनका टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने का सिलसिला चल रहा है.