न्यूजीलैंड से जीतते ही रैंकिंग में टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, पाकिस्तान रह गया बहुत पीछे
Advertisement
trendingNow11041967

न्यूजीलैंड से जीतते ही रैंकिंग में टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, पाकिस्तान रह गया बहुत पीछे

टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मात दी है. इस जीत के साथ ही भारत को रैंकिंग में भी अच्छा खासा फायदा हो गया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मात दी है. इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में भी भारतीय टीम को इस जीत से एक बड़ा फायदा हुआ है. वहीं, इसके अलावा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर आ गई है. 

  1. भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात
  2. रैंकिंग में हुई बल्ले-बल्ले 
  3. सीरीज जीत से मिला तगड़ा फायदा 

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम का कमाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज जीतकर भारत ने सोमवार को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत ने कानपुर में पहला मैच ड्रॉ होने के बाद मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 372 रन की शानदार जीत दर्ज की. भारत जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.

 

सभी टीमें रह गईं काफी पीछे

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के अब 124 रेटिंग अंक हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड (121), ऑस्ट्रेलिया (108), इंग्लैंड (107), पाकिस्तान (92), दक्षिण अफ्रीका (88), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (49) और जिम्बाब्वे (31) का नंबर आता है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में भारत 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ इस तालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान 66.66 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

मुंबई टेस्ट में जीत

टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौथे दिन न्यूजीलैंड  के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0  से कब्जा जमा लिया. कानपुर टेस्ट की कसर भारतीय खिलाड़ियों ने वानखेड़े में पूरी कर दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए सोमवार को महज 4 विकेट की जरूरत थी जो उसने आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने 372 रन से कीवी टीम को शिकस्त दी. ये रनों के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है.

Trending news