T20 वर्ल्ड कप की टीम में 10 अक्टूबर तक हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप की टीम में 10 अक्टूबर तक हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

10 अक्टूबर तक सभी देश T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बदलाव कर सकते हैं. T20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. BCCI के पास अब थोड़ा समय ही बाकी है. ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Team India

नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 8 सितंबर को ही हो चुका था, लेकिन IPL 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है. ICC के नियम के मुताबिक 10 अक्टूबर तक सभी देश टीम में बदलाव कर सकते हैं. यानी BCCI के पास अब थोड़ा समय ही बाकी है. T20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस IPL सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह को लेकर खतरा है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर.

  1. T20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से
  2. BCCI के पास अब थोड़ा समय ही बाकी
  3. टीम इंडिया में बड़े बदलाव संभव 

हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या न तो फिट हैं और न ही फॉर्म में हैं. हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना है, क्योंकि वह अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. हार्दिक पांड्या के अनफिट होने से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को फायदा हो सकता है. शार्दुल ठाकुर का मौजूदा फॉर्म शानदार है और वो टीम इंडिया (Team India) के लिए एक तगड़े ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. फिर भी शार्दुल ठाकुर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर रखा गया है. हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिलना तय है.

भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन की पोल टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले खुल गई है. आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार की बॉलिंग को देखकर ऐसा नहीं लगा कि किसी भी बल्लेबाज को कोई परेशानी हो रही थी. भुवनेश्वर कुमार बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं है. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बनती. भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में न तो कोई रफ्तार है और न ही वह अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों में डर पैदा कर सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स मोहम्मद सिराज और टी नटराजन जैसे धाकड़ गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं. 

सूर्यकुमार यादव

IPL में सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन जारी है. इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस भी बेहद निराश हैं. भारतीय फैंस के मन में लगातार कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की मांग उठी है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की तैयारी के लिहाज से देखा जा रहा है. अभी तक भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन दूसरे चरण में बेहद खराब रहा है. खासकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर एक नजर डालें तो यूएई लेग में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे. दूसरी तरफ जिस तरह की फॉर्म में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) यूएई की पिचों पर रनों की बरसात कर रहे हैं, उसे देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 की घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम के मिडिल ऑर्डर में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म को देखते हुए ये बदलाव भारतीय टीम में किया सकता है.

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें

Trending news