टीम इंडिया (Team India) के फूड मेन्यू (Food Menu) में नॉन वेज डिश (Non Veg Dish) देखकर कई क्रिकेट फैंस का पारा चढ़ गया, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन मौसम का दखल रहा. जब पहला सेशन बारिश की वजह से धुल गया तब अंपायर ने लंच का ऐलान कर दिया, तभी फूड मेन्यू पर हर किसी की निगाहें टिक गई.
टीम इंडिया के प्लेयर्स जब पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच पर गए तो उनके फूड मेन्यू में ब्रोकली सूप (Brocolli Soup), चिकन चेत्तीनाद (Chicken Chettinad), दाल, लैम्ब चॉप्स (Lamb Chops), पेपर सॉस (Pepper Sauce), वेजिटेबल कढ़ाई (Vegetable Kadai) और पनीर टिक्का (Panner Tikka) नजर आया.
Day 2 Lunch menu for team India. pic.twitter.com/lXFuVTd1oT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2021
चिकन चेत्तीनाद (Chicken Chettinad) और लैम्ब चॉप्स (Lamb Chops) को लेकर कई क्रिकेट फैंस आगबबूला हो गए. उनके मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को नॉन वेज डिश सर्व नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बल्लेबाजी के दौरान ये क्या बड़बड़ा रहे थे Ajinkya Rahane? कैमरे में कैद हुआ सबकुछ
एक यूजर ने लिखा, 'कल मैंने 83 मूवी देखी, उस जमाने में क्रिकेटर्स शाकाहारी खाने को लेकर जद्दोजहद करते थे और अपने साथ अचार और ब्रेड लेकर चलते थे, और अब इन्हें देखो, वो यहां खेलने आए हैं या बारिश के मौसम में छुट्टियां मनाने?'
Yesterday I watched fim 83, in those times cricketers used to struggle for vegetarian food so they used to bring pickles and bread , and look now they are there to play or enjoy vacation in nice rain? Panner tikka, chicken?
— Sandeep Bhaiya (@Sandeep_Bhaiya_) December 27, 2021
कई भारतीय क्रिकेट फैंस फूड मेन्यू को लेकर मजाक के मूड में दिखे, एक शख्स ने लिखा, 'यहां वडापाव नहीं दिख रहा.' दूसरे यूजर ने कहा, 'यहां कोई हेल्दी फूड नहीं है, यही वजह है कि रोहित शर्मा ने सीरीज से हटने का फैसला किया, वो अपने सेहत को लेकर सर्तक हैं.'
No vadapavs?
— Lakshya (@fivewides) December 27, 2021
Not healthy food
That's why Rohit opted out of this Series
He is health conscious— Eminent Socialist (@wnnabesocial) December 27, 2021
Following bcci; thankfully no 3rd dish this time for tv debateshttps://t.co/0OUf53vUrn
— Priyanshu (@_ChangeTheTopic) December 27, 2021
Ban Cricket South Africa for not having Wadapavs.
— Ajinkya (@HailKingKohli) December 27, 2021