Asia Cup: '500-600 विकेट लेने वाला गेंदबाज क्यों है एशिया कप से बाहर', इस खिलाड़ी को लेकर BCCI पर भड़का ये दिग्गज
Advertisement
trendingNow11835713

Asia Cup: '500-600 विकेट लेने वाला गेंदबाज क्यों है एशिया कप से बाहर', इस खिलाड़ी को लेकर BCCI पर भड़का ये दिग्गज

Team India News: भारत के पूर्व क्रिकेटर मदद लाल और करसन घावरी ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मदद लाल और करसन घावरी के अनुसार सेलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है उसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की गई है. 

Asia Cup: '500-600 विकेट लेने वाला गेंदबाज क्यों है एशिया कप से बाहर', इस खिलाड़ी को लेकर BCCI पर भड़का ये दिग्गज

Asia Cup 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन घावरी का मानना है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था. भारत ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है. स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुलदीप यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं. युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए था. वह मैच विजेता गेंदबाज है.

BCCI पर भड़का ये दिग्गज

पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा,‘अश्विन ऐसा गेंदबाज है, जिसने 500-600 विकेट लिए हैं. वह जानता है कि विकेट कैसे लेने होते हैं. हमने उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खिलाया, ऐसा क्यों किया गया यह टीम प्रबंधन बेहतर जानता होगा.’ करसन घावरी ने वर्ल्ड कप की टीम ने अश्विन को रखने की वकालत की और कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठाए सवाल 

करसन घावरी ने कहा,‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 712 विकेट लेने के बाद अब अश्विन को क्या साबित करना है. सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है और उसे एशिया कप की टीम में चुना जाना चाहिए था. वह भारतीय पिचों पर वनडे वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होगा.’ मदनलाल ने चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए.

इन प्लेयर्स के साथ हुई नाइंसाफी 

मदनलाल ने कहा, ‘कुल मिलाकर यह वही टीम है जिसके बारे में हम सोच रहे थे. सबसे बड़ी चिंता फिटनेस को लेकर है, क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों बड़ी प्रतियोगिताएं हैं और इनमें फिटनेस का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है.’ घावरी ने कहा कि भारत को तिलक वर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में रखना चाहिए था. उन्होंने कहा,‘यशस्वी ने वेस्टइंडीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वह शानदार फॉर्म में है और वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसे देखते हुए उसको एशिया कप की टीम में होना चाहिए था. हर कोई वर्मा को बेहद प्रतिभाशाली मान रहा है, लेकिन उसका प्रदर्शन कहां है. उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

Trending news