Indian Cricket Team: टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला था, इसके बाद से ही वह फिर कभी भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट नहीं किए गए हैं. अमित मिश्रा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 166 विकेट दर्ज हैं. इस 40 साल के गेंदबाज ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था.
Trending Photos
Indian Team: टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला था, इसके बाद से ही वह फिर कभी भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट नहीं किए गए हैं. अमित मिश्रा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 166 विकेट दर्ज हैं. इस 40 साल के गेंदबाज ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था.
'2-3 साल और क्रिकेट खेल सकता हूं'
40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. अमित मिश्रा ने कहा, ‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सीजन में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी (आईपीएल नीलामी) से जुडूंगा.’
टीम इंडिया से बाहर किए गए इस खिलाड़ी ने खोला अपना दिल
भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे हैं, जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. उन्होंने यहां एक सीजन में उभरते हुए लेग स्पिनरों के साथ समय बिताने के बाद कहा, ‘पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं.'
सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
अमित मिश्रा ने कहा, ‘लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है. आईपीएल को ही देख लीजिए. मैं और युजवेंद्र चहल इसके दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिए.'
(Source Credit - PTI)