Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने पहले जिम्बाब्वे और इसके बाद एशिया कप टूर्नामेंट में उतरने वाली है. इसी बीच टीम में एक ऐसे घातक ऑलराउंडर की महीनों बाद वापसी हुई है जो लंबे समय से बाहर बैठा हुआ था.
Trending Photos
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने पहले जिम्बाब्वे और इसके बाद एशिया कप टूर्नामेंट में उतरने वाली है. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों में भी जुट जाना है. इन सभी दौरों पर युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. इसी बीच टीम में एक ऐसे घातक ऑलराउंडर की महीनों बाद वापसी हुई है जो लंबे समय से बाहर बैठा हुआ था. ये खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन कर सकता है.
महीनों बाद लौटा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया में महीनों बाद स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर की वापसी हो चुकी है. चाहर लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे और टीम में वो फरवरी के बाद पहली बार लौटे हैं. उनको जिम्बाबवे दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है. आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए दीपक टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे. ये खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी आतंक मचाने के लिए जाना जाता है. उनसे ऐसी ही उम्मीद जिम्बाब्वे दौरे पर भी रहने वाली है.
चोट के चलते थे बाहर
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दीपक चाहर को फरवरी में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा था. दीपक चाहर को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है, लेकिन उनके पास अभी भी मेन स्क्वाड में जगह बनाने का मौका है. अगर वो जिमबाब्वे में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मेन स्क्वाड में उन्हें जगह मिल सकती है.
इन गेंदबाजों को दिया गया है मौका
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाज आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. वहीं स्टैंडबाय में दीपक चाहर को रखा गया है. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने कुल 10 विकेट जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 26 विकेट चटकाए हैं.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.