Team India: कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को नई दिल्ली में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट निकाले. टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर अब कुलदीप यादव ने बेहद हैरान करने वाला रिएक्शन दिया है.
Trending Photos
Kuldeep Yadav: 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव जैसे खतरनाक क्रिकेटर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने बड़ी गलती कर दी. अब ये गेंदबाज अपनी आग उगलती बॉलिंग से कहर मचा रहा है. कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को नई दिल्ली में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट निकाले. टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर अब कुलदीप यादव ने बेहद हैरान करने वाला रिएक्शन दिया है.
कुलदीप यादव ने दिया बेहद हैरान करने वाला रिएक्शन
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने के बाद कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है. कुलदीप यादव ने कहा, ‘मैं टी20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने से निराश नहीं हूं, क्योंकि मैं मैच दर मैच अपनी बेहतरीन गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं. मैं आकलन कर रहा हूं कि मैं कैसे सुधार कर सकता हूं.’ कुलदीप ने मंगलवार को चार विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को झकझोर दिया, जिससे भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
कुलदीप ने 2023 वर्ल्ड कप को लेकर भी दिया बयान
कुलदीप यादव अगले साल भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बारे में अभी से सोचने के बजाय आगामी टूर्नामेंटों पर ध्यान दे रहे हैं. कुलदीप यादव ने कहा, ‘2023 वनडे वर्ल्ड कप में अभी समय है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अब चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हो गया हूं. मैं जिस सीरीज में खेलता हूं उस पर पूरा ध्यान देता हूं. मैं अब अनुभवी हो गया हूं, इसलिए मुझे अब समझ है कि कैसी गेंदबाजी करनी है. मेरा लक्ष्य हर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है.’
कुलदीप ने बॉलिंग में किया ये चौंकाने वाला बदलाव
घुटने और फिर हाथ में चोट के कारण काफी समय तक खेल से दूर रहने वाले कुलदीप यादव ने कहा कि उन्होंने फिटनेस हासिल करने के बाद अपनी लय पाने लिए मेहनत की है. कुलदीप यादव ने कहा, ‘मैंने चोट से उबरने के बाद अपनी लय को हासिल करने पर काम किया है. मैं अपने हाथ से पहले वाली गति हासिल करने में सफल रहा. मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं इसलिए मेरी गेंद काफी टर्न ले रही है.’
ये रहा करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादातर समय प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले कुलदीप यादव ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने कहा, ‘आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. इसके बाद मैं चोटिल हो गया था. मैंने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारत ए सीरीज में किफायती गेंदबाजी की. मैं अब गेंद को वहां टप्पा खिलाने में सक्षम हूं, जहां मैं चाहता हूं.’
(With PTI Inputs)