इन 4 स्टार क्रिकेटर्स की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदें कम, जल्द लेना चाहिए रिटायरमेंट
Advertisement
trendingNow1950487

इन 4 स्टार क्रिकेटर्स की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदें कम, जल्द लेना चाहिए रिटायरमेंट

दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा फॉर्म जारी नहीं रख पाते, इस लिस्ट में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने कई साल से टेस्ट मैच नहीं खेला है.

शिखर धवन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अपने मुल्क की टेस्ट टीम का हिस्सा बनना किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन इस फॉर्मेट में लंबे वक्त तक अच्छा प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं. यही वजह है कि खराब फॉर्म की वजह से कई प्लेयर्स को टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी वापसी की उम्मीद न के बराबार है. हम उन स्टार प्लेयर्स की चर्चा कर रहे हैं जिन्हें अब टेस्ट क्रिकेट से जल्द रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

  1. टेस्ट में इनकी वापसी मुश्किल
  2. कई साल से नहीं खेले टेस्ट
  3. अब संन्यास लेना चाहिए

 

1- मुरली विजय 

मुरली विजय (Murali Vijay) लंबे वक्त के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर रहे, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के जाने के बाद उनकी जगह पक्की हो गई, फिर मुरली ने कई यादगार पारियां खेली, लेकिन साल 2018 में उनके फॉर्म में जबरदस्त गिरावट आई. 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया से उनका पत्ता कट गया. ऐसे में उनके पास अब रिटायरमेंट का ही विकल्प बचा है.
 

fallback

2- आरोन फिंच 

आरोन फिंच (Aaron Finch) न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं, बल्कि वो एक धाकड़ खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उन्होंने 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में महज 278 रन बनाए हैं. साल 2018 में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें कंगारू टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था, उसके बाद वो कभी इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए.

 

fallback

 

3- मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं वनडे और टी-20 इंटरनेशल में उनका फॉर्म जबर्दस्त है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो इतने कामयाब नहीं रहे. उन्होंने 5 साल पहले अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था. कीवी टीम के पास टेस्ट ओपनिंग के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, ऐसे में गुप्टिल की इस फॉर्मेट में वापसी का कोई चांस नहीं है.

 

fallback

 

4- शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही मौजूदा वक्त में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद न के बराबार है क्योंकि टीम इंडिया के पास इस फॉर्मेट में ओपनिंग के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में डेब्यू करने के बाद वो भारत के अहम ओपनर रहे, लेकिन 2018 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर खराब प्रदर्शन का खामियाजा धवन को भुगतना पड़ा और टेस्ट टीम से बाहर हो गए. धवन खुद अब अपना ध्यान सिर्फ वनडे और टी-20 में लगा रहे हैं.
 

fallback

 

Trending news