अफगान टीम से जुड़ा है यह इकलौता भारतीय, टीम इंडिया के खिलाफ तैयार कर रहा 'लड़ाके'
Advertisement

अफगान टीम से जुड़ा है यह इकलौता भारतीय, टीम इंडिया के खिलाफ तैयार कर रहा 'लड़ाके'

भारत और अफगानिस्तान दोनों ही इस टेस्ट मैच को हल्के में नहीं ले रहे हैं. अब अफगानिस्तानी टीम को और मजबूती देने के लिए अफगान कैंप में एक भारतीय भी जुड़ है. 

अफगान कैंप में एकमात्र भारतीय हैं उमेश पटवाल (PIC : TWITTER @umeshbpatwal)

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच का माहौल बनना अब शुरू हो चुका है. दोनों टीमें ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 14 से 18 जून तक बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारत के साथ टेस्ट मैच खेलकर अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी. अफगानिस्तान की नजरें अपने टेस्ट डेब्यू की शुरुआत जीत के साथ करने पर होंगी. वहीं, टीम इंडिया भी विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अपनी सरजमीं पर इस टेस्ट को जीतना चाहेगी. भारत के कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे का कहना है कि, ‘‘राशिद खान सचमुच बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. विशेषकर छोटे प्रारुप टी-20 में. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वह बेहतरीन गेंदबाज है और हर किसी को इसे स्वीकार करना और इसका सम्मान करना चाहिए. अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि क्रिकेट में और आम तौर पर जिंदगी में आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.’’ 

  1. 14 जून से बेंगलुरु खेला जाएगा टेस्ट मैच 
  2. विराट कोहली नहीं खेलेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ
  3. टीम इंडिया के कप्तानी संभालेंगे अजिंक्य रहाणे

भारत और अफगानिस्तान दोनों ही इस टेस्ट मैच को हल्के में नहीं ले रहे हैं. अब अफगानिस्तानी टीम को और मजबूती देने के लिए अफगान कैंप में एक भारतीय भी जुड़ा है. अफगानिस्तान की टीम से एकमात्र भारतीय उमेश पटवाल जुड़े हैं. मुंबई में बड़े हुए उमेश पटवाल 2008 से अफगान टीम से जुड़े हैं. उमेश मुंबई में क्रिकेट कोच रह चुके हैं. मोहम्मद नबी और असगर स्टैनजकी की भी उमेश पटवाल मदद कर चुके हैं. 

2014 और 2016 में उमेश पटवाल क्रमशः अफगान टीम के साथ जुड़े रहे हैं. पटवाल आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान नेपाल टीम को भी कोच कर चुके हैं. पिछले साल पटवाल ने बंद-ए-आमिर ड्रेगंस टीम को भी कोचिंग दी थी. इस टीम ने काबुल में टी-20 शपगीजा क्रिकेट लीग जीती थी.

उमेश पटवाल को उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाली अफगानिस्तान टीम स्टैनजकी के नेतृत्व में अच्छा परफॉर्म करेगी. पटवाल का कहना है कि यह टेस्ट मैच काफी चुनौतीपूर्ण होगा. किसी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने का यह उनका तीसरा मौका है. इस पर उमेश पटवाल का कहना है कि, ''मैं इस बात का गवाह हूं कि किस तरह उभर रहे क्रिकेटरों का एक समूह योग्य क्रिकेटरों में बदला है. आज इस टीम के खिलाड़ियों के पास कंसीस्टेंसी है कान्फीडेंस है. लेकिन अब ये समय है कि व्हाइट बॉल को रेड बॉल में बदलने का है.'' 

उमेश पटवाल ने कहा, ''एक दशक से अधिक समय से इन लड़कों के साथ जुड़ा हूं अब ये जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में इन्हें कैसे खेलना है. मैं भाग्यशाली हूं कि इस ऐतिहासिक मैच के साथ जुड़ा हूं. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट में तेजी से तरक्की की है. और मुझे विश्वास है कि वे क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में बेहतर परफर्म करेंगे. लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण होगा. मुझे विश्वास है कि अफगानिस्तान में चौंकाने की क्षमता है. वर्ल्ड क्रिकेट में अफगानिस्तान को 'बड़ा शिकारी' माना जाता है.''

उन्होंने कहा कि अफगान टीम और उनके खिलाड़ी मेजबान के रूप में चुनौतियों को समझते हैं. राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी इस ऐतिहासिक मैच में की प्लेयर होंगे. संभव है वे भारत को पराजित न कर पाए, लेकिन वे व्हाइट ड्रेस में खेलने के महत्व को जरूर साबित करेंगे.

Trending news