गुरु द्रविड़ ने अपने शागिर्द शिवम मावी को दिया ये गुरुमंत्र
Advertisement

गुरु द्रविड़ ने अपने शागिर्द शिवम मावी को दिया ये गुरुमंत्र

इंडियन प्रीमियर लीग में तेज गेंदबाज शिवम मावी अपने सभी साथियों में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके हैं.

शिवम मावी यूपी की रणजी टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. फोटो : फेसबुक

कोलकाता : राहुल द्रविड़ से मिलने वाला गुरू ज्ञान किसी भी युवा क्रिकेटर के लिये अनमोल है और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शिवम मावी भी अपवाद नहीं हैं, जो भारत के पूर्व कप्तान की इस सलाह पर अमल करने की कोशिश में जुटे हैं, ‘खेल पर फोकस करो, पैसा अपने आप आयेगा.’ वर्ल्डकप विजेता भारत की अंडर 19 टीम के सदस्य मावी आगामी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलेंगे, जिन्हें तीन करोड़ रुपए में खरीदा गया है.

  1. शिवम का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रुपए था.
  2. कोलकाता नाइटराइडर्स ने शिवम को 3 करोड़ में खरीदा
  3. अंडर19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के मुख्य सदस्य थे शिवम मावी

शिवम मावी अपने सभी साथियों में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके हैं. मावी ने कहा ,‘राहुल सर ने हमसे कहा कि पैसा आता जाता रहेगा लेकिन यह ध्यान में रखना है कि यह कमाई किसकी बदौलत हो रही है. उसी पर फोकस करो. यदि आप क्रिकेट पर फोकस करोगे तो वह सब कुछ मिलेगा जो आप चाहते हो. उनके शब्द मेरे कान में गूंजते रहते हैं.’

VIDEO : IPL के रोमांचक कैच, जब गांगुली और द्रविड़ भी बन गए सुपरमैन

युवा क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट से आईपीएल में जाना चाहते हैं लेकिन शिवम मावी की ख्वाहिश उत्तर प्रदेश रणजी टीम में जगह बनाने की है. उसने कहा, ‘आईपीएल के बाद फोकस घरेलू क्रिकेट पर रहेगा. मैंने अभी प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए या टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है. आईपीएल सुर्खिया बटोरने का मौका है. यहां से आगे जाना आसान होगा.’

विराट कोहली नहीं खरीदेंगे अब 34 करोड़ वाला फ्लैट, पेंटहाउस की तलाश शुरू

उसने कहा कि वर्ल्डकप में मिली जीत सुनहरी याद है लेकिन वह वर्तमान पर फोकस करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं मैच दर मैच फोकस करूंगा. अतीत को कोई याद नहीं रखता. सभी वर्तमान में जीते हैं.’

145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी
शिवम 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक लेते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें तीन करोड़ रुपए में खरीदा है. शिवम का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रुपए था.

शिवम ने फिटनेस को बताया था अहम
शिवम से जब पूछा गया कि आगे वह अपनी गेंदबाजी में क्या सुधार चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य फिट रहना है. बकौल शिवम, "मेरी कोशिश अब अपने आप को फिट रखने की है क्योंकि तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस ही सब कुछ होती है. इसके अलावा मैं अपनी गेंदबाजी में तेजी को बनाए रखते हुए अपनी लाइन लैंथ पर भी ध्यान देना चाहता हूं क्योंकि लाइन लैंथ काफी जरूरी है. अगर आपके पास तेजी है और लाइन लैंथ नहीं तब आप पिट सकते हैं लेकिन ज्यादा तेज नहीं फेंकते और अच्छी लाइन लैंथ हैं तो रन बचा सकते हैं."

Trending news