न्यूजीलैंड सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने के कारण एक खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है. रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय फैंस की निगाहें न्यूजीलैंड सीरीज पर टिकी हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं. एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा था, लेकिन इस टीम में वो जगह नहीं बना पाया.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को जगह नहीं दी गई है. वरुण टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे. वरुण ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से कहर ढा दिया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला अपनी 11 ओवर की गेंदबाजी में वो बहुत ही महंगे साबित हुए. उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने जमकर स्ट्रोक लगाए. आईपीएल का बेहतरीन प्रदर्शन वो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दोहरा पाए.
सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती की जगह घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दिया है. चहल शानदार फॉर्म में हैं. उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. चहल की धीमी गति पर विकेट लेने की कला से हर कोई वाकिफ हैं. आईपीएल 2021 में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 15 मैंचों में 18 विकेट हासिल किए थे. उनके लाजवाब खेल के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था. अब वो अपनी गेंदबाजी का जौहर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाने को तैयार हैं.
भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. भारत की 16 सदस्यीय टीम में IPL 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. ऋतुराज श्रीलंका सीरीज के दौरान भारत की ओर से डेब्यू कर चुके हैं.
भारत में हमेशा से ही पिच स्पिनरों की मददगार होती है. स्पिनरों को यहां बहुत ही ज्यादा टर्न मिलता हैं. युजवेंद्र चहल भारतीय पिचों पर कहर ढा सकते हैं. आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में खतरनाक खेल दिखाकर वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.