VIDEO: पुजारा की धमाकेदार बल्लेबाजी पर कमिंस ने लगाया ब्रेक, किया शानदार रनआउट
Advertisement
trendingNow1475910

VIDEO: पुजारा की धमाकेदार बल्लेबाजी पर कमिंस ने लगाया ब्रेक, किया शानदार रनआउट

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी के साथ पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

चेतेश्वर पुजारा ने 123 रनों की शानदार पारी खेली (PIC : PTI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं. पुजारा ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार (6 दिसंबर) को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी के साथ पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज कराया. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के 5028 रन हो गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया.

  1. भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है
  2. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 16वां शतक जड़ा है
  3. चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे हो गए हैं

चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक (123) की बदौलत भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए गुरुवार को एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन नौ विकेट पर 250 रन का सम्मानजनक स्कोर बना दिया. भारत के टॉप आर्डर के ढहने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने संयम भरी पारी खेली. उन्होंने तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां भी निभाईं. वह दिन की अंतिम गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

VIDEO: राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर पुजारा, इन 3 रिकॉर्ड में है खास बराबरी

पूरी टीम इंडिया ने जो 250 रन बनाए उसमें 123 अकेले उन्होंने बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंदों का सामना किया, जिसमें सात चौके और दो छक्के लगाए. पुजारा ने 231 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह पुजारा टेस्ट में 16वां शतक है. इसके बाद पुजारा 88वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए. पैट कमिंस ने हवा में उड़ते हुए पुजारा को शानदार तरीके से रनआउट किया. 

बता दें कि अपने करियर के दौरान पुजारा ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं. 206 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है और उनके नाम 16 शतक और 19 अर्धशतक हैं. पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं. मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (6334) ने पुजारा से अधिक रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है. तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं. सचिन के नाम टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, पुजारा और कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) शामिल हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि जिन 12 बल्लेबाजों ने भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच का औसत 50 के पार है और पुजारा उनमें से एक हैं. पुजारा के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है. विराट कोहली टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Trending news