VIDEO : विदर्भ को दूसरा बड़ा खिताब दिलाने वाला ये तूफानी गेंदबाज IPL में नहीं दिखेगा
Advertisement

VIDEO : विदर्भ को दूसरा बड़ा खिताब दिलाने वाला ये तूफानी गेंदबाज IPL में नहीं दिखेगा

विदर्भ की टीम ने पहली पारी के आधार पर शेष भारत की टीम को हराकर ईरानी कप के खिताब पर कब्जा कर लिया.

गुरबानी ने शेष भारत के 3 विकेट झटके. फोटो : पीटीआई

नई दिल्ली : रणजी विजेता बनने के बाद विदर्भ की टीम ने रविवार 18 मार्च को एक बार फिर से घरेलू सीजन का एक और बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया. विदर्भ की टीम ने पहली पारी के आधार पर शेष भारत की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 800 रन बना डाले. इसमें वसीम जाफर ने सबसे ज्यादा 286 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में जब शेष भारत की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो विदर्भ की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 390 रनों पर सिमट गई.

  1. रणजी ट्रॉफी में गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ बनाई थी हैट्रिक
  2. गुरबानी को आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला
  3. शेष भारत की टीम को 390 रनों पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई

  4.  

शेष भारत की टीम को इस स्कोर पर समेटने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई विदर्भ के तूफानी गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने. उन्होंने 24 ओवर में 70 रन देकर शेष भारत के 4 विकेट चटका दिए. विदर्भ के मुकाबले शेष भारत की टीम में कई स्टार बल्लेबाज थे. इसमें मयंक अग्रवाल, करुण नायर और पृथ्वी शॉ शामिल हैं. लेकिन रजनीश गुरबानी और सरवटे की शानदार गेंदबाजी के सामने शेष भारत की टीम 390 रन ही बना पाई.

fallback

रणजी के बाद ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी से तारीफें बटोरने वाले रजनीश गुरबानी को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला. ये तेज गेंदबाज रणजी में हैट्रिक जमा चुका है. लेकिन आईपीएल में किसी खरीददार की नजर में ये शानदार गेंदबाज नहीं चढ़ा.

रणजी ट्रॉफी में गुरबानी की रफ्तार ने उड़ा दिए थे होश
विदर्भ के स्विंग गेंदबाज रजनीश गुरबानी का नाम रणजी ट्रॉफी में सितारे के रूप में चमका था. एक महीने पहले ही गुरबानी रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक जमाते हुए कुल आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे, और सेमीफाइनल में भी उन्होंने कर्नाटक खिलाफ दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे. दूसरी पारी में उन्होंने आखिरी पलों में सात विकेट लेकर विदर्भ को सिर्फ पांच रन से जिताकर खुद के बूते फाइनल में पहुंचाया था. गुरबानी को आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.

Trending news