PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मैच में 2 खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी हो गई. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शॉट लगाया जिस पर गेंद बाउंड्री पार गई. इसके बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाज उनसे कुछ कहता नजर आया. फिर कप्तान बाबर आजम ने बीचबचाव किया.
Trending Photos
PAK vs SA : पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में 2 खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी हो गई. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शॉट लगाया जिस पर गेंद बाउंड्री पार गई. इसके बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) उनसे कुछ कहते नजर आए. फिर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बीचबचाव किया.
रिजवान और यानसेन भिड़े!
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) के 26वें मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच कुछ गहमागहमी हो गई. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और साउथ अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन (Marco Jansen) आपस में भिड़ गए. मामला बढ़ता देख पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बीचबचाव कराना पड़ा. बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई.
7वें ओवर में हुई घटना
पाकिस्तान की पारी के सातवें ओवर में ये घटना हुई. पेसर मार्को यानसेन ने तीसरी गेंद पर ओपनर इमाम उल हक (Imam Ul Haq) को आउट किया. इमाम के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने क्रीज पर कदम रखा. यानसेन की पहली ही गेंद पर रिजवान आउट होने से बाल-बाल बचे. रिजवान ने इस गेंद को सीधे बल्ले से खेलने की कोशिश की लेकिन यानसेन कैच लपकने से चूक गए. अगली गेंद रिजवान के बल्ले का मोटा किनारा लेकर थर्डमैन की ओर बाउंड्री पार चली गई. यानसेन ये देख आपा खो बैठे और रिजवान से उलझ गए. मामले को बढ़ता देख बाबर आजम और अंपायर ने बीचबचाव किया.
Words exchange between Rizwan and Jansen #PAKvsSA #SAvPAK #CWC23#WorldCup2023 #BabarAzam#Rizwanpic.twitter.com/WFskrAIbHg
— (@IFootcric68275) October 27, 2023
रिजवान ने फिर जीता दिल
मार्को यानसेन के इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान कुछ नहीं कर पाए. यानसेन ने फिर रिजवान से कुछ कहा लेकिन उन्होंने रिएक्ट नहीं किया. इसका जवाब रिजवान ने मुस्कुराकर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की पारी 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई. सऊद शकील (52) और कप्तान बाबर आजम (50) ने अर्धशतक जड़े. पेसर यानसेन ने 3 विकेट लिए जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी को 4 विकेट मिले.