VIDEO: रोहित शर्मा का 21वां शतक, पाकिस्तान के सईद अनवर और मियादाद को पीछे छोड़ा
Advertisement

VIDEO: रोहित शर्मा का 21वां शतक, पाकिस्तान के सईद अनवर और मियादाद को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली. 

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 98 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: हिटमैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार 162 रन बनाए. रोहित ने इसके साथ ही सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर और रन बनाने के मामले में जावेद मियादाद को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने अपने 192वें मैच में 21वां वनडे शतक लगाया. सईद अनवर के नाम 247 मैचों में 20 शतक दर्ज हैं. सबसे अधिक 49 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. विराट कोहली 38  शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

शतक लगाने के मामले में 11वें नंबर पर 
मुंबई के रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में 11वें नंबर पर हैं. इस मामले में  सचिन तेंदुलकर (49) पहले और विराट कोहली (38) दूसरे नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग (30) तीसरे, सनथ जयसूर्या (28) चौथे, हाशिम अमला (26) पांचवें और एबी डिविलियर्स (25) छठे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा (25) सातवें, क्रिस गेल (23) आठवें, सौरव गांगुली (22) नौवें और तिलकरत्ने दिलशान  (22) दसवें नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने भी रोहित के बराबर 21 शतक लगाए हैं. लेकिन गिब्स (240 मैच) ने रोहित से ज्यादा मैच खेले हैं. इसलिए लिस्ट में रोहित से नीचे हैं. 

मियादाद, टेलर और यूनिस खान को पीछे छोड़ा  
रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के जावेद मियादाद समेत तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. रोहित के इस मैच से पहले 191 मैच में 7,229 रन थे. उन्होंने इस मैच में 162 रन बनाए. इस तरह अब उनके 192 वनडे मैच में 7391 रन हो गए हैं. रोहित ने अपनी शतकीय पारी के दौरान जावेद मियादाद (7,381),  रोस टेलर (7,267) और यूनिस खान (7,249) को पीछे छोड़ दिया. 

छक्के लगाने में सचिन को पीछे छोड़ा 
21 साल के रोहित शर्मा ने अपने 21वें शतक के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने अब तक 192 मैच में 198 छक्के लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 464 मैच में 195 छक्के लगाए थे. सबसे अधिक छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने 351 छक्के लगाए हैं. रोहित से ज्यादा शतक सिर्फ छह खिलाड़ियों अफरीदी, क्रिस गेल (275), सनथ जयसूर्या (270), महेंद्र सिंह धोनी (218), एबी डिविलियर्स  (204) और ब्रेंडन मैक्कुलम (200) ही लगा सके हैं. 

ब्रेबोर्न स्टेडियम पर पहला शतक 
यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला शतक है. इससे पहले इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विनोद कांबली (48 रन) के नाम था. दरअसल, इस मैदान पर भारत ने इससे पहले सिर्फ एक ही मैच खेला था. उसने यहां 1995 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया था. वैसे इस मैदान पर यह सातवां वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज यहां पांचवीं बार खेल रहा है. उसने यहां खेले गए पिछले चार मैच में सिर्फ एक ही जीता है.

Trending news