VIDEO: जब लगी हल्दी तो यूं शरमा गए कप्तान विराट कोहली
Advertisement
trendingNow1357158

VIDEO: जब लगी हल्दी तो यूं शरमा गए कप्तान विराट कोहली

विराट अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद शरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विराट कोहली को शरमाते हुए पहले नहीं देखा होगा आपने (Screen Grab)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. विराट और अनुष्का ने बहुत ही गुपचुप तरीके से इटली में जाकर शादी की, लेकिन शादी के बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहे हैं. विराट-अनुष्का ने भले ही सभी से अपनी शादी और रस्मों को छिपाने की कोशिश की हो, लेकिन अब सारी दुनिया के सामने इनकी शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो आ गए हैं. विराट और अनुष्का अपनी शादी की हर रस्म में बहुत प्यारे लग रहे हैं. 

  1. विराट-अनुष्का ने इटली में लिए सात फेरे 
  2. सोशल मीडिया पर दोनों ने किया शादी का ऐलान
  3. देश भर से बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ

विराट तो अपनी हल्दी की रस्म में शरमाते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि  विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया." 

VIDEO: जब अनुष्का से वरमाला डलवाने के लिए विराट ने दिखाए नखरे

कोहली ने आगे लिखा, "हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद."

विराट-अनुष्का: लव, ब्रेकअप और बारात

शादी की इस खबर के साथ विराट-अनुष्का के शादी और बाकी रस्मों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं. इस वीडियो में विराट को उनके परिवारवाले हल्दी लगा रहे हैं. बैकग्राउंड में चल रहे पंजाबी गाने से समझा जा सकता है कि विराट की हल्दी का माहौल कितना खुशनुमा है. 

बता दें कि विराट को पंजाबी गाने बेहद पसंद है. इस बात को वह कई बार इंटरव्यूज में बता चुके हैं तो उनकी शादी में उनका पसंदीदा संगीत चलाया जा रहा है. विराट अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद शरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

Another one from Haldi!

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.club) on

 

#virushka #viralvideo

A post shared by  (@bhutyalsachin) on

गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर में विराट अपने परिजनों और अनुष्का के साथ सेल्फी ले रहे हैं और दूरी में दोनों फेरे के दौरान हंस रहे हैं. एक और तस्वीर साझा की गई है, जिसमें अनुष्का वरमाला के दौरान विराट के गले में माला डालने का प्रयास कर रही हैं लेकिन विराट के एक दोस्त ने उन्हें गोद में उठाकर इस ऊंचाई तक पहुंचा दिया है कि अनुष्का माला नहीं पहना पा रही हैं.

गौरतलब है कि विराट ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वह श्रीलंका के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम का कमान सम्भाल रहे हैं.

Trending news