Virat Kohli Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 91 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
Trending Photos
Virat Kohli 72nd International Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 91 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 3 साल बाद शतक ठोका है. इसी के साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कोहली ने तोड़ दिया रिकी पोंटिंग का ये महारिकॉर्ड
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली ने इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.
विराट कोहली ने रच दिया इतिहास
कोहली के नाम अब टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कुल 72 शतक हो गए हैं और अब वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं. विराट कोहली अब रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 72 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं