Lockdown के बाद विराट कोहली के निशाने पर होंगे सचिन के कई रिकॉर्ड्स, जानिए डिटेल
Advertisement

Lockdown के बाद विराट कोहली के निशाने पर होंगे सचिन के कई रिकॉर्ड्स, जानिए डिटेल

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के ज्यादातर रिकॉर्ड्स को कोई तोड़ सकता है तो वो हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी तब रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कुछ रिकार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर दर्ज हो सकते हैं.

  1. विराट कोहली के निशाने पर सचिन के कई रिकॉर्ड्स.
  2. Lockdown के बाद विराट कर सकते हैं बड़ा कमाल.
  3. सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड के करीब हैं विराट.

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ, बताए उनकी कप्तानी के फायदे

तेंदुलकर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा यानि 100 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकार्ड है जिससे कोहली (70) शतक अभी काफी पीछे हैं लेकिन मास्टर ब्लास्टर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों से वह ज्यादा दूर नहीं है और अगर क्रिकेट मैच सुचारू रूप से चलते हैं तो अगले साल इस रिकार्ड को अपने नाम पर कर सकते हैं.

कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और तेंदुलकर की बराबरी के लिए उन्हें सिर्फ 6 शतकों की जरूरत है. उन्हें भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक के तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए हालांकि केवल एक शतक की दरकार है. तेंदुलकर ने घरेलू धरती पर 20 जबकि कोहली ने 19 सैकड़े लगाए हैं.

खेलों की वापसी पर तेंदुलकर के जिस वनडे रिकार्ड को कोहली सबसे पहले तोड़ सकते हैं वह है सबसे कम पारियों में 12,000 रन पूरा करने का. तेंदुलकर ने 300 पारियों में जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 314 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. कोहली ने अभी तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,837 रन बनाए हैं और वह 12,000 के आंकड़े से सिर्फ 133 रन पीछे हैं. गौरतलब है कि वनडे में सबसे कम पारियों में 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली नाम पर है. उन्होंने 10,000 और 11,000 रन के मामले में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.

भारतीय टीम अगर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाती है तो फिर कोहली कंगारुओं के देश में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. तेंदुलकर और कोहली ने अभी आस्ट्रेलियाई धरती पर क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में 6-6 शतक लगाए हैं. तेंदुलकर के नाम पर इस देश में 20 मैचों की 38 पारियों में 1809 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 1274 रन बनाए हैं. कोहली इस तरह से तेंदुलकर से 535 रन पीछे हैं.
(इनपुट-भाषा)

Trending news