Virat Kohli : तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते देखे लेकिन इस खास पल के लिए तरस गए विराट के फैंस, क्या 2025 में मिलेगा तोहफा?
Advertisement
trendingNow12384400

Virat Kohli : तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते देखे लेकिन इस खास पल के लिए तरस गए विराट के फैंस, क्या 2025 में मिलेगा तोहफा?

विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिसने अपने इंटरनेशनल करियर में तमाम ऐसी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, जिसके क्रिकेटर्स सपने देखते हैं. हालांकि, वह अभी भी एक मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. 2025 में उनके पास खुद को और फैंस को भी एक खास तोहफा देने का मौका होगा.

Virat Kohli : तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते देखे लेकिन इस खास पल के लिए तरस गए विराट के फैंस, क्या 2025 में मिलेगा तोहफा?

Virat Kohli : विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिसने अपने इंटरनेशनल करियर में तमाम ऐसी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, जिसके क्रिकेटर्स सपने देखते हैं. हालांकि, वह अभी भी एक मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. 2025 में उनके पास खुद को और फैंस को भी एक खास तोहफा देने का मौका होगा. यह मौका होगा चैंपियंस ट्रॉफी में. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक बनाए हैं, जिनमें कुल 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं. इनमें 7 टेस्ट दोहरे शतक भी हैं. वनडे में उनके नाम 50 शतक हैं, जो दुनिया में बनाए किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक. इतने शतक लगाने के बावजूद कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक एक भी सेंचुरी नहीं ठोक पाए हैं.

क्या 2025 में फैंस को देंगे तोहफा?

2008 में टीम इंडिया के डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक तीन ICC चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रह चुके हैं. 2009, 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वह टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके नाम एक भी शतक नहीं है. देखने वाली बात यह होगी कि क्या 2025 में होने वाले इस ICC टूर्नामेंट आयोजन में वह इस सूखे को खत्म कर पाएंगे? विराट का चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 96 रन रहा है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 सेमीफाइनल में बनाए थे.

कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. वह इस ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ओपनर शिखर धवन हैं. उन्होंने 10 मैचों में 701 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 655 और 627 रन बनाए.

ये भारतीय जड़ चुके हैं शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने भारतीयों पर नजर डालें तो कई नाम हैं. शिखर धवन, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ शतक लगा चुके हैं. शिखर धवन और गांगुली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 3-3 शतक दर्ज हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ, वीरेंद्र सहवाग और वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 1-1 शतक है. तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं.

Trending news