India vs England: तीसरे टेस्ट से पहले राहुल हो सकते हैं फिट, क्या कोहली करेंगे वापसी? ये रहा लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12093209

India vs England: तीसरे टेस्ट से पहले राहुल हो सकते हैं फिट, क्या कोहली करेंगे वापसी? ये रहा लेटेस्ट अपडेट

England tour of India 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से विराट कोहली न हटने का फैसला किया था. वहीं, केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते अगले मुकाबले से बाहर हो गए थे. इन दोनों बल्लेबाजों की टीम में वापसी पर अपडेट आया है.

India vs England: तीसरे टेस्ट से पहले राहुल हो सकते हैं फिट, क्या कोहली करेंगे वापसी? ये रहा लेटेस्ट अपडेट

Virat Kohli-KL Rahul: विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी पर स्थिति अब भी साफ नहीं हुई है. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं. कोहली इस समय देश से बाहर हैं. सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर या बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी चीजें क्लियर करने के लिए उनसे बात करेंगे, ताकि पता चल सके कि वह टीम में शामिल होने की स्थिति में हैं या नहीं. 

निजी कारणों के चलते हटे कोहली

बता दें कि कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था. इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'जैसा कि बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि परिवार पहले आता है तो विराट तभी खेलेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की स्थिति में हैं.' 

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं विराट

कोहली का टेस्ट से बाहर होने का व्यक्तिगत कारण उनके दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार है, जिसका खुलासा उनके करीबी मित्र और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया. डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने ब्रेक लेकर बिल्कुल सही काम किया है. उन्होंने कहा, 'हां, उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है. यह परिवार का समय है और यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है. आप इसके लिए विराट को नहीं आंक सकते. हां, हमें उसकी कमी खल रही है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला किया है.' 

केएल राहुल की तीसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला अभी तक की टेस्ट सीरीज में नहीं चला है. उन्हें अपना फॉर्म दिखाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा खेलना होगा. केएल राहुल की फिटनेस पर भी अपडेट सामने आया है. वह 14 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए समय पर फिट हो सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद अगले हफ्ते होने की संभावना है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news