कोहली का डबल धमाका, लगातार 3 बार यह अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
Advertisement
trendingNow1514889

कोहली का डबल धमाका, लगातार 3 बार यह अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

विराट कोहली को लगातार तीसरे साल लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है. उन्हें साल के 5 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों (5 Cricketers of the Year) में भी शामिल किया गया है.

विराट कोहली ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 2735 रन बनाए हैं. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: विराट कोहली की टीम आईपीएल-12 में भले ही फ्लॉप चल रही हो, लेकिन यह क्रिकेटर बतौर बल्लेबाज पूरी दुनिया में झंडे गाड़ रहा है. भारतीय कप्तान की इस काबिलियत को क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली मैग्जीन विजडन (Wisden) ने भी सलाम किया है. इस मैग्जीन ने विराट कोहली को एक बार फिर विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden Leading Cricketer) चुना है. उन्हें लगातार तीसरे साल इस खिताब से नवाजा गया है. वे लगातार तीन बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी हैं. 

विजडन अलमानेक (Wisden Almanack) का ताजा अंक बुधवार (10 अप्रैल) को प्रकाशित हुआ. इसमें विराट कोहली के अलावा टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम करेन, राशिद खान और रोरी बर्न्स को अलग-अलग वर्ग में विजडन फाइव क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden's Five Cricketers of the Year) चुना गया है. महिला क्रिकेट में भारत की ही स्मृति मंधाना को लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है. अफगानिस्तान के राशिद खान को टी20 क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर (The Leading Twenty20 Cricketer) चुना गया है. 

यह भी पढ़ें: IPL-12: लगातार 6 मैच हारने वाले विराट कोहली के बचाव में उतरे कोच, कही यह बात...

विजडन ने लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden Leading Cricketer) का अवॉर्ड 2003 में शुरू किया है. इससे पहले मैग्जीन विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनती थी. विजडन ने अपने इस पुराने अवॉर्ड को भी जारी रखा है, लेकिन इसके फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव कर इसे ‘फाइव क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ कर दिया है. 

विराट कोहली को 2016 और 2017 के लिए भी विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था. अब वे 2018 के लिए भी यह खिताब ले उड़े हैं. बता दें, विराट कोहली ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 2735 रन बनाए हैं. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाए गए 593 रन भी शामिल हैं. विराट के बल्ले से पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी निकले हैं. 

विराट कोहली से पहले केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के जैक होब्स को तीन बार से ज्यादा  विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सर डॉन ब्रैडमैन 10 बार और जैक होब्स 8 बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे. 
लीडिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर की उपाधि हासिल करने वाली स्मृति मंधाना ने पिछले साल वनडे और T20 क्रिकेट में कुल 1331 रन बनाए हैं. मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 669 और T20 क्रिकेट में 662 रन बनाए हैं. 

Trending news