T20 World Cup: विराट कोहली ने बना दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा कमाल
Advertisement
trendingNow11434787

T20 World Cup: विराट कोहली ने बना दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा कमाल

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4,000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Virat Kohli

Virat Kohli Biggest Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4,000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

विराट कोहली ने बना दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 42वां रन पूरा करते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 50 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उनके अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4008 रन हो गए हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक और 37 अर्धशतक ठोके हैं. विराट कोहली ने अब तक 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. विराट कोहली (भारत) - 115 मैच, 4008 रन

2. रोहित शर्मा (भारत) - 148 मैच, 3853 रन

3. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 122 मैच, 3531 रन

4. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 98 मैच, 3323 रन

5. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)- 121 मैच, 3181 रन

ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन

2. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 614 मैचों में 11915 रन

3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 481 मैचों में 11902 रन

4. विराट कोहली (भारत) - 359 मैचों में 11276 रन

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 336 मैचों में 11080 रन

Trending news