विराट कोहली अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी हो या कप्तानी विराट कोहली अपना तेवर बरकरार रखते हैं. ICC ने विराट कोहली की कुछ फोटोज ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें वह आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत को 18 जून से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. विराट कोहली के पास 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है. विराट कोहली अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी हो या कप्तानी विराट कोहली अपना तेवर बरकरार रखते हैं. ICC ने विराट कोहली की कुछ फोटोज ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें वह आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
India skipper @imVkohli looks action-ready for the #WTC21 Final pic.twitter.com/TfNEV3H5Kl
— ICC (@ICC) June 15, 2021
ट्विटर पर लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ये फोटोज वायरल होते ही फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने विराट कोहली के इस अंदाज का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर फैंस कोहली की ये फोटोज पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
Looks like a street cricketer who always abuse and slender in cricket field. But the same guy will be looking like a crying baby after WTC final. pic.twitter.com/FOdi7FherM
— Worldwide...... (@Duckohli) June 15, 2021
What about this. pic.twitter.com/SpBPlwTOjh
— Sumit Sharma (@Sumitsharma8209) June 15, 2021
Those white hairs in beard pic.twitter.com/bKUwSzboHG
— Krishnapal Rajpoot (@_kingkohli_) June 15, 2021
— Ak (@Ak34429850) June 15, 2021
England ready for indian variant of covid19
— lucky shah (@LiaqatS69155919) June 15, 2021
Izzat bacha Lena yr
— Desi_Senpai CW : One Piece (@sledge_hammer2o) June 15, 2021
Is he a watchman?
— kedar jadhav 76 (@OfVk22) June 15, 2021
कोहली करेंगे बड़ा कारनामा
खिताब के मामले में विराट कोहली की झोली खाली है. कोहली के पास आईसीईसी की एक भी ट्रॉफी नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर कोहली आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में कोहली खिताब जीतकर इतिहास रच देंगे. कोहली टेस्ट का वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं.
पहली बार ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 36 में जीत, 14 में हार और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, उन्होंने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की. इसमें से 65 में जीत, 27 में हार, 1 टाई और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 के वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में नाकाम रही है, लेकिन टेस्ट चैम्पियनशिप जीतकर कोहली इतिहास रच सकते हैं.
वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने उतरेंगे
आईसीसी टेस्ट चैंपयनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथेम्पटन में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. केन विलियमसन और विराट कोहली लगातार दूसरी बार आईसीसी के किसी इवेंट के नॉकआउट मैच में आमने-सामने होंगे. कोहली 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेंगे.
जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में विराट कोहली टेस्ट में दोहरे शतकों के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम भी 7 दोहरे शतक दर्ज हैं. ऐसे में विराट अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दोहरा शतक बनाते हैं तो वह जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे.