Team India: विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी तुलना दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों से क्यों की जाती है. इसकी शायद ही किसी क्रिकेट प्रेमी को बताने की जरूरत है. अब कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड होने जा रहा है, जो आज से 13 साल पहले यानी 2010 में हुआ था वह फिर से आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Virat Kohli Records: अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड, उपलब्धियां अपने नाम की हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम दर्ज करा लिया है. अब विराट के पास एक और बड़ी उपलब्धि नाम करने का मौका है, जो पूरा भी हो जाएगा. वह ऐसी उपलब्धि अपने नाम करने वाले हैं जो भारत के सिर्फ एकमात्र बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर ही कर पाए हैं और आखिरी बार भारतीय क्रिकेट में 2010 में हुआ था.
13 साल पुराना इतिहास दोहराएंगे कोहली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. इसके बाद टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. हालांकि, अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन विराट कोहली का इस स्क्वॉड में हिस्सा होना तय है. वनडे सीरीज में विराट आज से 13 साल पहले वाला इतिहास दोहराने से मात्र कुछ रन दूर हैं. वह वनडे में 102 रन बनाते ही अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे. वनडे में 13000 रन बनाने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. साल 2010 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी.
भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली 102 रनों के साथ ही भारत क्रिकेट के लिए इतिहास रच देंगे. वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद 13000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. सचिन भारत ने साल 2010 में अपने वनडे करियर में 13000 रन पूरे कर लिए थे. बता दें कि वह दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत और दुनिया के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 18426 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 14234 रन बनाए थे. तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटंग का है, जिन्होंने 13704 रन इस फॉर्मेट में बनाए थे. सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में 13430 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 12898 रनों के साथ सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर भी हैं.