Virat Kohli : दूर नहीं वो दिन जब विराट कोहली तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मनेगा जश्न
Advertisement
trendingNow12387070

Virat Kohli : दूर नहीं वो दिन जब विराट कोहली तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मनेगा जश्न

विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम का वो दिग्गज बल्लेबाज जिसकी क्लास बैटिंग के आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज बेबस नजर आया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड सेट किए हैं जो आने वाले कई सालों तक नहीं टूटने वाले.

Virat Kohli : दूर नहीं वो दिन जब विराट कोहली तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मनेगा जश्न

Virat Kohli Test Records : विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम का वो दिग्गज बल्लेबाज जिसकी क्लास बैटिंग के आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज बेबस नजर आया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड सेट किए हैं जो आने वाले कई सालों तक नहीं टूटने वाले. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज में कोहली की नजर दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी. कोहली ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने से ज्यादा पीछे नहीं हैं. इस खास पल को एन्जॉय करने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ब्रैडमैन से आगे निकलेंगे कोहली!

श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली लंदन चले गए हैं, जहां वह अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं. अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए आएगी. इसका पहला टेस्ट 19 सितंबर से शुरू होगा. इस मैच से ही विराट फिर क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में दिखेंगे. अगर इस मुकाबले में कोहली से बल्ले से एक शतक निकला, तो वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे.

लगा चुके हैं इतने शतक

विराट कोहली के बल्ले से अब तक 29 टेस्ट शतक निकले हैं. यह शतक उन्होंने 113 मैच खेलते हुए बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक शतक लगाते ही वह ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 ही शतक बनाए थे. इस समय विराट ने उनके शतकों की बराबरी की हुई है. 30वां शतक लगाते ही कोहली शिवनारायण चंद्रपॉल और मैथ्यू हेडन के टेस्ट शतकों की बराबरी कर लेंगे. इन दोनों ने अपने टेस्ट करियर में 30-30 शतक जमाए थे. 

बांग्लादेश के खिलाफ विराट का प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ  टेस्ट मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जमाए हैं. विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 2024 रन रहा है. कोहली आगामी सीरीज में राहुल द्रविड़ को पीछे एक मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल, राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में 560 रन बनाए. कोहली दो मैचों की सीरीज में अगर 124 रन बनाने में कामयाब हो गए तो द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे. इसके साथ ही विराट बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय भी बन जाएंगे. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 820 रन बनाए थे.

Trending news