Virat Kohli: T20 रैंकिंग में विराट कोहली की लंबी छलांग, पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी से हुआ फायदा
Advertisement
trendingNow11411517

Virat Kohli: T20 रैंकिंग में विराट कोहली की लंबी छलांग, पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी से हुआ फायदा

ICC T20I Ranking: टी20 इंटरनेशनल ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने एक बार फिर टॉप 10 में एंट्री कर ली है. 

Photo (Twitter)

Virat Kohli Latest T20I Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल ( T20I Ranking) की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है.  इस रैंकिंग में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले टॉप 10 से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है. 

विराट कोहली की लंबी छलांग

टी20 इंटरनेशनल ( T20I Ranking) की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) 9वें स्थान स्थान पर पहुंच गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से ठीक पहले जारी रैंकिंग में विराट 15वें पायदान पर थे. उन्होंने छह स्थानों की छलांग लगाई है. वहीं, अगस्त 2022 में एशिया कप से पहले वह टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 35वें स्थान पर मौजूद थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी के बाद ही उन्हें रैंकिंग में ये फायदा हुआ है. रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी ने ही टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाने में मदद की थी.  

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3794 रन हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाया है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news