विराट कोहली (Virat Kohli) एक झटके में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) को तोड़ देंगे. 11 जनवरी से 15 जनवरी तक भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन (Cape town) के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान पर खेला जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब आज यानी मंगलवार 11 जनवरी को केपटाउन (Cape town) के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान पर साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो यह उनके करियर के लिए बड़ा दिन होगा. यह मैच आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) एक झटके में वर्ल्ड क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) तोड़ देंगे.
ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट में शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) तोड़ देंगे. 11 जनवरी से 15 जनवरी तक भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन (Cape town) के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान पर खेला जाएगा. भारत (India) अगर तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test) को भी जीत लेता है, तो वह साउथ अफ्रीका (South Africa) में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. बता दें कि 29 साल के इतिहास में भारत (India) कभी भी साउथ अफ्रीका (South Africa) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.
कोहली रच देंगे इतिहास
33 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape town) टेस्ट मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे. इसी के साथ ही वह रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) को तोड़ देंगे, जिनके नाम बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं. कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ बराबरी पर हैं.
कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. विराट कोहली - 41 शतक/रिकी पोटिंग - 41 शतक
2. ग्रीम स्मिथ - 33 शतक
3. स्टीव स्मिथ - 20 शतक
4. माइकल क्लार्क - 19 शतक
कोहली के नाम अब तक 70 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अब तक 70 शतक हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर हैं. साल 2019 से लेकर अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला, लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape town) टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) शतक बनाने के लिए बेताब होंगे. कोहली (Virat Kohli) अगर केपटाउन (Cape town) टेस्ट मैच में शतक लगाते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) - 100 शतक
2. रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) - 71 शतक
3. विराट कोहली (Virat Kohli) - 70 शतक