आईसीसी लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की बात कर रहा है. इस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों का समापन 8 अगस्त को हो गया. इस बार के ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए. जिसमें नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड मेडल भी सामिल था. पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की बात की जा रही है.
आईसीसी ने मंगलवार को बताया है कि वो ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल कराना चाहती है. आईसीसी ने एक वर्किंग ग्रुप को बुलाया है जो इस खेल की दावेदारी लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) और ब्रिस्बेन ओलंपिक 2032 (Brisbane Olympics 2032) और आगे के लिए पेश करेंगे.
आईसीसी (ICC) चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने कहा, 'सबसे पहले आईसीसी की तरफ से मैं आईओसी (IOC), टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) और जापान (Japan) के लोगों को मुबारकबाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इतने मुश्किल हालात में इस खेल को आयोजित कराया है. इस इवेंट को देखना बेहतरीन है और हमें खुशी होगी कि क्रिकेट भविष्य के ओलंपिक का हिस्सा बने.'
जैसे ही लोगों को पता चला कि अब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए आईसीसी एकदम तैयार है तभी उन्होंने सोशल मीडिया पर वो अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. कुछ लोग इस खबर को सुनकर काफी खुश दिखे, वहीं कई तो इस बात को लेकर मजे भी लेने लगे. इसी बीच एक यूजर ने कहा कि विराट कोहली 40 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड जीतेंगे.
Hope 40-year Virat Kohli can get us Goldhttps://t.co/V2KFWQqqY0
Trendulkar (@Trendulkar) August 10, 2021
ICC has officially proposed to make #cricket an #olympics sport by 2028
INDIA.. CHAK De INDIA
Any early medal-predictions?
#14YearsOfEpicChakDeIndia pic.twitter.com/P3pPBZG5cG— HeartCoreFan (@Captainanjan) August 10, 2021
(ICC confirms they are working for inclusion of cricket in Olympics)
Indians trying to support other sports and athletes
Le ICC* pic.twitter.com/PKZq3Blzrp— Hari Puttar (@Patla_memer) August 10, 2021
ICC can confirm its intention to push for cricket's inclusion in the @Olympics, with the 2028 Games in Los Angeles being the primary target.
More details
— ICC (@ICC) August 10, 2021
टोक्यो में इस साल आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 मेडल अपने नाम किए. भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, मीराबाई चानू और रवि दहिया ने सिल्वर, जबकि पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, लवलीना और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया तो भारत को भविष्य में और ज्यादा मेडल्स मिल सकते हैं.