Virat Kohli: विराट कोहली की घड़ी पर टिक गई लोगों की निगाहें, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं ऑडी कार
Advertisement
trendingNow11438038

Virat Kohli: विराट कोहली की घड़ी पर टिक गई लोगों की निगाहें, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं ऑडी कार

Virat Kohli Watch: टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद इंडियन टीम वापस घर लौट आई है, इस बीच विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर लग्जरी रिस्‍ट वॉच में नजर आए हैं. उन्‍होंने इतनी महंगी घड़ी पहनी है कि उस दाम में एक ऑडी कार भी आ सकती है.      

 

Virat Kohli: विराट कोहली की घड़ी पर टिक गई लोगों की निगाहें, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं ऑडी कार

Virat Kohli arrive mumbai airport: विराट कोहली 12 नवंबर, शनिवार को सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे. फैन्स उस समय एयरपोर्ट के बाहर ही कोहली का इंतजार कर रहे थे. वहां लोगों ने उनका स्‍वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया. कोहली ने भी अपने फैन्‍स को रिएक्‍शन दिया. विराट ने ब्लैक ट्रैक पैंट के साथ टी-शर्ट पहनी हुई थी. उनके हाथ में बहुत ही महंगा एयरपोर्ट पाउच था. जिसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा है, लेकिन उन्‍होंने जो लग्जरी घड़ी पहन रखी थी, उस पर सभी लोगों का ध्‍यान जा रहा है. बता दें कि ये लग्‍जरी रिस्‍ट वॉच इतनी महंगी है कि इससे एक ऑडी कार आ सकती है. 

वायरल हुई तस्वीर

सेमी फाइनल मैच में विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, उनकी ये पारी टीम इंडिया को मैच नहीं जीता पाई, नॉक आउट में मैच हारने के बाद इंडियन टीम को घर लौटना पड़ा. विराट कोहली भी शनिवार के दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुए. जहां उनके फैन्‍स भी उनका इंतजार कर रहे थे. जब विराट एयरपोर्ट से बाहर आए तो उनके फैन्‍स ने तालियां बजाकर उनका स्‍वागत किया. वहीं उन्‍होंने जो घड़ी पहन रखी थी, वो लोगों के बीच खूब वायरल हो रही है. 
 
उनकी घड़ी पर टिकी निगाहें

इस तस्वीर में विराट कोहली की घड़ी नजर आ रही है. इस पर उनके कई फैंस की नजर टिक गई है. फैन्‍स भी उनकी इस घड़ी की कीमत पता लगाना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि इसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये है. कोहली की कलाई पर पाटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी बहुत ही क्लासी लग रही है. 

टी-20 वर्ल्‍ड कप में किया अच्‍छा प्रदर्शन 

कोहली वर्ल्‍ड कप के पहले फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्‍तान के खिलाफ अच्‍छी पारी खेली और टीम को मैच जिताया. इसी तरह सेमी फाइनल मैच में भी इंग्‍लैंड के खिलाफ 50 रनों की पारी खेल विराट ने भारतीय टीम का स्‍कोर 168 तक पहुंचाने में मदद की. कोहली ने टूर्नामेंट में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए. इसमें से चार मैचों में अर्धशतक भी जड़ा. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news